सोमवार, 9 मार्च 2020

कसौली वायु सेना स्‍टेशन में पर्वतीय क्षेत्रीय साइकिल अभियान

कसौली वायु सेना स्‍टेशन में पर्वतीय क्षेत्रीय साइकिल अभियान



एजेंसी
सोलन। कसौली के वायु सेना स्‍टेशन पर वायु सेना अंतर-कमान पर्वतीय क्षेत्रीय साइकिल (एमटीबी) प्रतिस्‍पर्धा का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्‍य भारतीय वायु सेना एमटीबी अभियान दल का चयन करना था ताकि राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तरों पर विभिन्‍न प्रतिस्‍पर्धाओं में यह टीम भाग ले सके। इसके अलावा आयोजन का उद्देश्‍य वायु सेनानियों में रोमांचक खेलों को प्रोत्‍साहन देना है। इस चौम्पियनशिप में कुल 40 वायु सेनानियों ने हिस्‍सा लिया।
कसौली वायु सेना स्‍टेशन के स्‍टेशन कमांडर, ग्रुप कैप्‍टन जेम्‍स पी डेनियल ने झंडी दिखाकर अभियान को रवाना किया। यह अभियान कसौली-गरखाल-सनावर-कसौली रूट पर 20-20 किलोमीटर के दो चरणों में पूरा किया गया। पूरे मार्ग पर उत्‍साही भीड़ ने आयोजन को देखा और अभियान में हिस्‍सा लेने वाले वायु सेनानियों का स्‍वागत किया।
समापन समारोह वायु सेना के प्रशिक्षण कमान स्‍टेशन पर आयोजित हुआ। इसमें स्‍टेशन कमांडर ने विजेता दल को चलित ट्रॉफी प्रदान की। व्‍यक्तिगत वर्ग में सारजेन्‍ट एलके साहू और एलएसी जे सिंह और कॉरपोरल अनूप सिंह को क्रमश: स्‍वर्ण, रजत और कांस्‍य पदक प्रदान किये गये।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...