मंगलवार, 10 मार्च 2020

एंटी-पाल्यूशन मास्क की बात

एंटी-पाल्यूशन मास्क की बात



वायु प्रदूषण से बचने के लिए कौन सा मास्क सही
प0नि0डेस्क
देहरादून। वायु प्रदूषण के बढ़ते जोखिम को देखते हुए एयर प्यूरीफायर मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। बाजार में अनेक प्रकार के एंटी-पाल्यूशन मास्क उपलब्ध है, जिसके कारण एक अच्छे और कम खर्च वाले मास्क का चुनाव करना मुश्किल हो गया है। 
एयर प्यूरीफायर मास्क या वायु प्रदूषण मास्क सांस लेने वाली हवा को फिल्टर करने का कार्य करते हैं। इन्हें नाक और मुंह के ऊपर पहना जाता है। यह हवा में उपस्थित अशुद्वियों, गैसीय धुएं, संक्रामक प्रदूषकों को अवशोषित करते हैं और उन्हें शरीर में प्रवेश करने से रोकते हैं। 
एक एयर प्यूरीफायर मास्क फैब्रिक कपड़े, माइक्रोफाइबर या संसाधित कागज का बना हो सकता है। इसमें गैसीय दूषित पदार्थों को हटाने के लिए सक्रिय कार्बन की एक पतली परत भी हो सकती है। मास्क को आकार और मजबूती प्रदान करने के लिए स्टेनलेस स्टील या प्लास्टिक भी लगा हो सकता है।
साधारण कपड़े के मास्क 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम व्यास के द्रव्य प्रदूषकों पीएम 2.5 जैसे- बैक्टीरिया, वायरस और बीजाणु के खिलाफ अप्रभावी होते हैं। कपड़े से बने वायु प्रदूषण मास्क वाहनों से निकलने वाले धुएं में मौजूद लगभग 15 से 57 फीसदी प्रदूषक या अशुद्वियों को ही रोक सकता है। जबकि बेहतर रेस्पिरेटर जैसे- एन95 मास्क और एन100 मास्क अधिक प्रभावी होते हैं। इन मास्क में फिल्टर की कई परतें होती हैं, जो इसके अंदर से कण पदार्थ और कीटाणुओं को गुजरने से रोकती हैं।
वायु प्रदूषण मास्क की पर्यावरण के आधार पर अलग-अलग रेटिंग होती है, जिन्हें प्रदूषकों के प्रकार और उनको फिल्टर करने की क्षमता के आधार पर बनाया गया है। प्रत्येक व्यक्ति को वायु प्रदूषण मास्क का चयन करने से पहले उनकी रेटिंग के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। इसी रेटिंग्स के आधार पर जरूरतों के अनुसार सही और अच्छे मास्क का चुनाव किया जा सकता है।
वायु प्रदूषण से बचने के लिए कौन सा मास्क सही रहेगा? जो व्यक्ति वायु प्रदूषण के उच्च स्तर वाले किसी शहर या औद्योगिक क्षेत्र के पास रहता है, उन्हें वायु प्रदूषण से सम्बंधित अनेक स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए एक अच्छे और पूर्ण सुरक्षित एंटी-पाल्यूशन मास्क का चयन करना चाहिये। सभी एंटी-पाल्यूशन मास्क विभिन्न आकारों में उपलब्ध होते हैं, इसलिए यह अहम है कि जो मास्क चेहरे पर पूरी तरह से फिट बैठता है, उसे ही खरीदना सही होता है।
कुछ स्थितियों में इन मास्क को लंबे समय तक कसकर पहनने से सांस लेने में तकलीफ और घुटन जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। एयर प्यूरीफायर मास्क हवा की मात्रा में कमी के कारण सिरदर्द, थकावट और श्वसन संबंधी समस्याओं का भी कारण बन सकता है।
सांस छोड़ने के दौरान मुंह से नमी आने के कारण वायु प्रदूषण मास्क गीले हो सकते हैं, जिससे यह बैक्टीरिया और वायरस के प्रजनन का कारण बन सकते हैं, जिससे विभिन्न बीमारियां पैदा हो सकती हैं। अतः प्रत्येक व्यक्ति को मास्क की जांच करते रहना चाहिए और गीला होने पर इसे बदल देना चाहिए।
वायु प्रदूषण मास्क या एयर प्यूरीफायर मास्क की कीमत मास्क के प्रकार पर निर्भर करती है। कुछ प्रमुख एयर प्यूरीफायर मास्क की कीमत इस प्रकार है, जैसे- एन99 और एन100 एयर मास्क की कीमत 1800 से 2800 रूपये के बीच है। वहीं एन95 मास्क की कीमत 90 से 150 रूपये होती है। पी95 मास्क की कीमत 10 मास्क के एक पैकेट के लिए 10,900 रूपये के करीब है। पी99 और पी100 मास्क का मूल्य 3000 से 3500 के बीच होती है। टोटोबोबो मास्क मूल्य 2000 से 2500 रूपये और रेसप्रो मास्क 750 से 1000 रूपयों में मिलता है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...