परेड़ ग्राउंड स्थित धरना स्थल अधोईवाला शिफ्ट!
संवाददाता
देहरादून। नगर मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा जारी आदेश के जरिए शहर के धरना स्थल को अन्यत्र स्थानान्तरित किये जाने की सूचना दी गई है। उक्त आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा और यातायात के सुचारू होने के दृष्टिगत परेड़ ग्राउंड स्थित धरना स्थल को अधोईवाला स्थित खसरा नंबर 196 और 205 में स्थानान्तरित किया जाता है।
सात मार्च को जारी उक्त आदेश के मुताबिक शहर के नगरीय क्षेत्र में अत्याधिक यातायात एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परेड़ ग्राउंड में लैसडोन चौक के समीप स्थित धरना स्थल को अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाना आवश्यकता है। उप नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून द्वारा प्रस्तावित अधोईवाला के खसरा नंबर 196 एवं 205 में धरना स्थल स्थानान्तरित किया जाना उचित प्रतीत होता है। इसलिए यातायात एवं सुरक्षा की दृष्टि से धरना स्थल को स्थानान्तरित करने का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।