शुक्रवार, 6 मार्च 2020

सीआईआई उत्तरी क्षेत्र को मिले नए पदाधिकारी

सीआईआई उत्तरी क्षेत्र को मिले नए पदाधिकारी



निखिल साहनी उत्तरी क्षेत्र के चेयरमैन, अभिमन्यु मुंजाल को सीआईआई उत्तरी क्षेत्र का उपाध्यक्ष चुना गया
- त्रिवेणी टरबाइनस लिमिटेड के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक निखिल साहनी को वर्ष 2020-21 के लिए सीआईआई उत्तरी क्षेत्र का चेयरमैन चुना गया।
- हीरो फिनकार्प लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिमन्यु मुंजाल को उत्तरी क्षेत्र का वर्ष 2020-21 के लिए उपाध्यक्ष चुना गया है।
संवाददाता
देहरादून। सीआईआई उत्तरी क्षेत्र की रीजनल काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान हुए चुनाव में निखिल साहनी को चेयरमैन तथा अभिमन्यु मुंजाल को उपाध्यक्ष चुना गया। सीआईआई उत्तरी क्षेत्र काउंसिल में दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड आते हैं।
2020-21 के लिए अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए साहनी ने कहा कि वर्ष 2020 एक विशेष वर्ष है क्योंकि इस वर्ष सीआईआई ने देश के प्रति अपनी सेवाओं के 125 वर्ष पूरे किए हैं। 125 वर्ष पूरे होने की खुशी में एक पूरे वर्ष का उत्सव मनाया जाएगा जिसके तहत कई नई पहल होंगी जिस पर एक ओर उद्योगों को सतत तरीके से बढ़ने में मदद की जाएगी वहीं दूसरी ओर इससे समाज पर बहुत सकारात्मक प्रभाव होगा। इन पहलों के अतिरिक्त एमएसएमई के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना, व्यापार करने को आसान बनाना, अनुकूल पालिसी ढांचा सुनिश्चित करना, फिजिकल तथा सोशल इंप्रफास्ट्रक्चर को सक्षम करने की वकालत करना, कौशल तथा उधमिता, कारपोरेट एथिक तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करना, सामाजिक जिम्मेदारी व एपफरमेटिव एक्शन, पर्यावरण सततता व पानी है।
निखिल साहनी त्रिवेणी टरबाईन्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष तथा त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक हैं। कंपनी अपने द्वारा किए जा रहे बिजनेस में अग्रणी है ओर यह चीनी बनाने तथा मैकेनिकल मशीने बनाने में दक्ष है और देश भर में इसकी 14 यूनिट मौजूद हैं। साहनी जिम्मेदार कारपोरेट नागरिकता के सिद्वांत का पालन करते हैं और उन्होंने कई सामुदायिक-उन्मुख पहल आरंभ की हैं। उन्होंने सीआईआई-त्रिवेणी जल संस्थान को खोजने में मदद की है, साथ ही तीरथ राम शाह चौरिटेबल अस्पताल और इमैनुएल कालेज इंडिया ट्रस्ट के वह सक्रिय ट्रस्टी हैं। वह एस्पेन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया और एस्पेन ग्लोबल लीडरशिप नेटवर्क के पफेलो भी हैं। साहनी ने सीआईआई कैपिटल गुड्स एंड इंजीनियरिंग पर सीआईआई राष्ट्रीय समिति के सह-अध्यक्ष की क्षमता में योगदान दिया है और वर्ष 2015-16 के लिए सीआईआई विनिर्माण परिषद के वह सदस्य रह चुके हैं। 
अभिमन्यु मुंजाल हिरो फिनकाप लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं और वह मुंजाल फैमिली से तीसरी पीढ़ी के उद्यमी हैं। उनको रणनीतिक नेतृत्व और लोगों के प्रबंधन में 15 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने हीरो ग्रुप की कंपनियों में विभिन्न पदों पर काम किया है। 2013 से ही वह हीरो फिनकार्प के माध्यम से वित्तीय सेवाओं में समूह के विविधीकरण का नेतृत्व कर रहे हैं। नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दृढ़ विश्वास रखने वाले मुंजाल ने एक वीसी फंड भी स्थापित किया है, जिसे एडवान्सडेज पार्टनर्स कहा जाता है, जो नवोदित उद्यमियों को विचारशील नेताओं, पूंजी और अप-स्केलिंग के अवसरों तक पहुंच प्रदान करके उन्हें इनोवेशन लीडर बनने में मदद करता है। 
उद्योग और नीति निर्माताओं के बीच मजबूत संबंधों के दृढ़ समर्थक के रूप में मुंजाल विभिन्न मंचों पर एक नियमित भागीदार और योगदानकर्ता हैं और उन्होंने सीआईआई की एनबीएफसी पर नेशनल कमेटी के उपाध्यक्ष के रूप में 2019-20 और 2018-19 कार्यालय भी संभाला और सीआईआई दिल्ली अध्यक्ष के रूप में 2019-20 कार्य किया है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...