रविवार, 29 मार्च 2020

विंडोज 10 यूजर्स के इंटरनेट इस अपडेट के कारण हो सकता है बंद

विंडोज 10 यूजर्स के इंटरनेट इस अपडेट के कारण हो सकता है बंद



अपडेट में एक ऐसी खामी सामने आई जिससे मुमकिन है कि कंप्यूटर में इंटरनेट काम ही ना करे
एजेंसी
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 10 अपडेट्स अपनी कमियों के चलते चर्चा में रहे हैं। इसमें अक्सर परफॉर्मेंस की दिक्कत, बैटरी की दिक्कत और कभी सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम आती रही हैं। मार्च में आए विंडोज 10 अपडेट में एक ऐसी खामी है कि संभव है कि कंप्यूटर में इंटरनेट ही काम ना करे। ऐसा होता है तो लाकडाउन के दिनों में वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।
इस अपडेट को माइक्रोसॉफ्ट ने लाखों यूजर्स के लिए जारी किया था। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी को इस संबंध में चेतावनी जारी करनी पड़ी है। माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि विंडोज 10 के लिए मार्च अपडेट और एंटीवायरस स्कैन फिक्स करने के लिए जारी किए गए पैच में दिक्कतें आ रही हैं, जिनके बारे में यूजर्स को पता होना चाहिए।
विंडोज 10 के इस अपडेट में एक बग मौजूद है जो कंप्यूटर ऐप्स को इंटरनेट ऐक्सेस करने से रोक देता है। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक यदि आपके कंप्यूटर में विंडोज 10, वर्जन 1909, विंडोज 10, वर्जन 1903, विंडोज 10, वर्जन 1809, विंडोज 10 इंटरप्राइज एलटीएससी 2019, विंडोज 10, वर्जन 1803 या विंडोज 10, वर्जन 1709 मौजूद है तो इंटरनेट ऐक्सेस ना कर पाने की समस्या आ सकती है।
जो कंप्यूटर ऐप्स इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी उनमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, ऑफिस 365, आउटलुक, इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 और माइक्रोसॉफ्ट ऐज शामिल हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के समय में अधिकतर लोग घरों में बैठकर काम कर रहे हैं और अगर ऐसे में इंटरनेट काम नहीं करेगा तो यह बड़ी समस्या हो सकती है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह इस समस्या के समाधान पर काम कर रहे हैं और अप्रैल की शुरुआत तक इसका समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। तब तक यूजर्स को विंडोज 10 कंप्यूटर रिस्टार्ट करने की सलाह दी गई है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...