रविवार, 29 मार्च 2020

केजरीवाल सरकार को सस्पेंड करने की मांग

केजरीवाल सरकार को सस्पेंड करने की मांग



भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रवासी मजदूरों को न रोक पाने के लिए केजरीवाल को दोषी ठहराया
एजेंसी
नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि 21 दिन के लाकडाउन के बचे हुए दिनों में हम दिल्ली में दो सरकारें नहीं झेल सकते इसलिए दिल्ली सरकार को निलंबित कर सभी लॉजिस्टिक सेना को सौंप दिए जाने चाहिए।
स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली पुलिस राज्य में अपराध के मामलों को देखने के साथ सेना को लॉजिस्टिक सपोर्ट में भी मदद कर सकती है। आखिर दिल्ली देश की राजधानी और देश को राष्ट्रीय सुरक्षा मुहैया कराने का केंद्र है।
स्वामी ने केजरीवाल पर यह हमला ऐसे समय में बोला है जब पहले ही भाजपा नेता उन पर लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों को दिल्ली में न रोक पाने और डीटीसी बसों के जरिए जानबूझकर उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर भीड़ जमा करने का आरोप लगा चुके हैं। 
ट्विटर पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने हैशटैग अरेस्ट केजरीवाल ट्रेंड कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार की तरफ से प्रवासियों की मदद के लिए कदम नहीं उठाए गए, जिसकी वजह से लोगों को पैदल ही अपने गृहनगरों की तरफ जाना पड़ा है।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि दिल्ली में रहने वाले प्रवासियों को न रोककर केजरीवाल दूसरे राज्यो में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा रहे हैं। हालांकि इन आरोपों पर खुद दिल्ली सीएम कह चुके है कि उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों से रुकने की बहुत अपील की। लेकिन वे अपने घर जाने के लिए अड़े है और रुकना नहीं चाहते।
स्वामी पहले ही विपक्षी दलों और खुद अपनी पार्टी भाजपा पर निशाना साधने के लिए जाने जाते हैं। यह पहली बार नहीं है जब स्वामी ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। इससे पहले दिल्ली चुनाव के नतीजों के वक्त उन्होंने आप की जीत को छोटा बताया था। दो साल पहले उन्होंने केजरीवाल को नक्सली तक करार दिया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पैदाइशी नक्सली और 420 हैं। उन्होंने केजरीवाल पर अभियान का विचार चोरी करने के साथ अन्ना हजारे को धोखा देने का भी आरोप लगाया था।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...