रविवार, 12 अप्रैल 2020

आरोग्य सेतु एप: भविष्य में ई-पास के तौर पर काम आएगा

आरोग्य सेतु एप: भविष्य में ई-पास के तौर पर काम आएगा 



प0नि0डेस्क
देहरादून। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने एक एप लांच किया है, इसे भविष्य में ई-पास के तौर पर काम में लाने की योजना है। मोदी सरकार की मानें तो यह एप लोगों की कोरोना के खिलाफ जंग में काफी मददगार साबित होने वाला है।
दरअसल यह ऐप कोरोना ट्रैकर एप है जो कोरोना संदिग्ध की पहचान करके अन्य यूजर को उसके पास जाने से रोकता है। इतना ही नहीं यह संदिग्ध लोकेशन को भी ट्रैक करके बता देता है कि यहां मरीज पाए गए हैं। इसके लिए एक बार मिस्ड कॉल देना होता है। मिस्क कॉल देते ही यह एप सक्रिय हो जाता है।
बता दें कि भविष्य में इसे ई-पास के रूप में इस्तेमाल हो सकता है। आरोग्य सेतु एप को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ जंग में यह एप महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। इसका इस्तेमाल आने वाले समय में कहीं आने-जाने के लिए किया जाएगा, इसे ई-पास की तरह दिखाना होगा।
प्रधानमंत्री ने इसे डॉउनलोड करने की भी अपील की। यह एप गुगल प्ले स्टोर में मौजूद है। इसे स्मार्टफोन और गैर स्मार्टफोन यूजर भी डाउनलोड कर सकते हैं। अभी तक इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।
यह ऐप डिवाइस से यूजर के डेटा को एनक्रिप्टेड फॉर्म में लेता है। अगर आप 6 फीट के दायरे में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये तो यह ऐप यूजर को नोटिफिकेशन भेजता है। इससे पहले यह ऐप यूजर के डेटा को सर्वर पर भेजता है जिससे उसे पता चल जाता है कि वे किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था या नहीं। साथ ही यह ऐप कोविड-19 से बचने की टिप्स भी देता है। यूजर्स को इस वायरस से संबंधित सभी सवालों के भी जवाब देता है। साथ ही यह भी तय करता है कि यूजर्स में इस वायरस के लक्षण है या नहीं।
इसे इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करना होगा। इंस्टॉल करनें के लिए सबसे पहले भाषा चयन का ऑप्शन आयेगा। भाषा के चयन के बाद एक सूचना दिखेगी, जिसमें लिखा होगा कि गोपनीयता सुरक्षित रहेगी और ब्लूटूथ से कैसे यह ऐप काम करेगा।
इसके बाद आपको एलाव करना होगा। एलाव करते ही रजिस्टर करने का ऑप्शन मिलेगा। रजिस्टर करने के लिए अपना व्यक्तिगत विवरण देना होगा। विवरण में नाम, आयु, व्यवसाय और पिछले 30 दिन का किसी देश के भ्रमण के बारे में पूछा जाएगा। विवरण देते ही मैसेज आयेगा कि आप सुरक्षित है। याद रहें ये मैसेज तब ही आयेगा जब आप ऑप्शन में किसी अन्य देश के भ्रमण के बारे में न का ऑप्शन चुनेंगे।
अगर ऑप्शन में यह चुना कि दूसरे देश का भ्रमण किया है तो आपकी डिटेल सरकार तक को पहुंच सकती है और आपके सामने आने वाले हर उस व्यक्ति को नोटीफिकेशन मिलता रहेगा कि आप इस व्यक्ति से दूर रहें। आपको एप में सही इंफॉर्मेशन ही देना है। बता दें कि यह ऐप आपकी निजता का पूरा ख्याल रखता है। 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...