आज के नकारात्मक माहौल के बीच खुद को पाजिटिव रख पाना चुनौतीपूर्ण
घर की नेगेटिव एनर्जी दूर करने के उपाय
प0नि0डेस्क
देहरादून। इस वक्त चारों ओर का माहौल ही नेगेटिव बना हुआ है। कोरोना वायरस के चलते केवल नकारात्मक खबरें आ रही हैं। ऐसे में अपनी सोच को पाजिटिव रख पाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। इतना ही नहीं घर के माहौल में भी पाजिटिव एनर्जी का फ्रलो कैसे बढ़ायें, इस वक्त ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा। इसके लिए कुछ ऐसे आसान उपाय है जिनको अपनाने से आप अपने घर से नेगेटिविटी को हटा सकते हैं।
प्रवेश द्वार पर लगाएं गणेशजीः यदि अभी तक ऐसा नहीं किया है तो अब कर लें। प्रवेश द्वार के दाएं तरफ या फिर ऊपर की तरफ गणेशजी मूर्ति या फिर कोई शोपीस या उनका स्टीकर भी चिपका सकते हैं। आप चाहें तो मुख्य द्वार के दोनों ओर ऊं या फिर स्वास्तिक का भी चिह्न बना सकते हैं।
घर में लगा लें तुलसी के पौधेः अगर आपने घर में तुलसी का पौधा अभी तक नहीं लगाया है तो अब लगा लें। तुलसी अन्य पौधों की तुलना में सबसे अधिक आक्सीजन छोड़ती है और इसे पाजिटिव एनर्जी का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है। कई प्रकार के वास्तु दोष दूर रहते हैं। तुलसी के पौधे का पास रोज शाम को दीपक भी लगाना चाहिए।
यदि घर के आस-पास कोई भी सूखा पेड़ या फिर कोई झाड़ हो तो उसे तुरंत हटवा देना चाहिए। वास्तु के अनुसार सूखे पेड़ घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं। घर के चारों तरफ सुंदर और हरा-भरा वातावरण होना चाहिए। घर के आंगन में आक्सीजन देने वाले हरे-भरे पेड़ लगाने चाहिए।
अगर आपके घर में भी सीलन की वजह से दीवारों पर अजीब प्रकार की आकृतियां बन गई हैं तो उन्हें तुरंत साफ करवाने की जरूरत है। वास्तु में ऐसी चीजों को बहुत ही खराब माना जाता है। आप ऐसी दीवारों या फिर छतों को तुरंत रिपेयर करवा लें।
अगर आप कालीन के शौकीन हैं तो आपको इस प्रकार से कालीन बिछवाने चाहिए कि ये कमरों में पूरे फर्श को घेरते हुए हों। ऐसे कालीन घर में लाभदायक और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं।
नमक का उपायः घर को निगेटिविटी से दूर रखने के लिए मिट्टी के एक पात्र में भरकर पूर्व दिशा में नमक रखें और इसे हर हफ्रते एक निश्चित समय पर बदलते रहें। नमक में वह शक्ति होती है जो पाजिटिव एनर्जी को अपनी ओर खींचती है और नेगेटिव एनर्जी को खत्म करती है।
खिड़की पर पर्दे लगायेंः कभी-कभी बेडरूम की खिड़कियों से ऐसी चीजें दिखाई देती हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं। इनमें सूखा पेड़, फैक्ट्री की चिमनी से निकलता धुंआ या फिर गंदे जानवरों को घूमते देखना। ऐसे दृश्यों से बचने के लिए खिड़की पर पर्दे डालकर रखना चाहिए।