कोरोना वारियर्स हैं बिजली कार्मिक
कोरोना के अंधकार के बीच हमारे घरों को बिजली से रोशन करने वाले
पवन रावत
गंगोलीहाट। लाकडाउन के दौरान कोरोना वारियर्स इस वैश्विक महामारी से लड़ते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे हैं। मित्रों, ऐसे ही कोरोना वारियर्स हैं, देश भर के बिजली कार्मिक। बिजली कार्मिकों की निरन्तर दिन रात की मेहनत से ही लाकडाउन की अवधि में घरों की चारदीवारी में रहने को मजबूर देशवासियों को बिजली जैसी अति महत्वपूर्ण सेवा प्राप्त हो रही है। उनके समुचित प्रयासों से ही समस्त स्वास्थ्य सेवायें आपात स्थिति में सुचारू हैं। समस्त शासकीय, प्रशासकीय कार्य गतिमान हैं। बैंकिंग सेवा सुचारू है, मीडिया के माध्यम से सूचनाओं की पहुंच घर घर सम्भव हो पाती है। घरों में टीवी, इंटरनेट एवं संचार सुविधाओं का लाभ आप हम सभी को प्राप्त हो रहा है।
आइए मित्रों, संकट की इस घड़ी में इन कोरोना वारियर्स बिजली कार्मिकों का उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिये सम्मान करें। विशेष तौर पर आप सभी के घरों में आसपास जिस भी बिजलीघर से लाइट आती है। वहां कार्यरत समस्त सब स्टेशन आपरेटर्स, समस्त लाइन स्टाफ एवं अन्य सभी सहयोगी स्टाफ का सम्मान करते हुए उन्हें उनकी सेवाओं के लिये आभार प्रकट करें। आप जब भी उनसे कार्य के सम्बन्ध में सम्पर्क करें तो उन्हें हृदय से धन्यवाद अर्पित करें। आपकी बिजली सम्बन्धी शिकायत के निराकरण में अगर विलम्ब हो जाये तो कृपया धैर्य बनाये रखें एवं बिजलीकर्मी के आगमन पर उनसे उलझें नहीं बल्कि उनसे स्नेहपूर्ण एवं संयत तरीके से बातचीत करें क्योंकि उनकी सेवा में शारीरिक एवं मानसिक श्रम दोनों जुड़ा है जिसमें यदा कदा सेवा में देरी होना स्वाभाविक है।
कोई भी लाइन स्टाफ बिना किसी कारण आपकी शिकायत के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब नहीं करता है। उनकी यही कोशिश रहती है कि जल्द से जल्द आपके घरों में उजाला हो जाये। इस बात का भी ध्यान रखें कि बिजली के लाइन स्टाफ कर्मियों को घर घर जाकर अपनी ड्यूटी को अंजाम देना होता है जो इस वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण काल में कोरोना वारियर्स की समस्त सेवाओं में उन्हें प्रथम पंक्ति में रखती है।
बिजली के उपकरण विशेषतः ट्रप, पोल एवं लाइनों की मदद से ही हमारे बिजली के कोरोना वारियर्स हम तक बिजली को पहुंचा पाते हैं। अतः समस्त ट्रांसफार्मर, पोल एवं बिजली लाइनें भी एक तरह की कोरोना वारियर्स ही हैं। वे लगातार हर मौसम हर परिस्थिति में हमें बिजली प्रदान करने में सहायक होती हैं। अतः एक राष्ट्रीय सम्पदा के तौर पर उनकी सुरक्षा भी हमारी ही जिम्मेदारी है।
अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए हमारे प्रदेश में अनेक स्थानों पर बिजली घरों में लगातार बिजलीकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन सुनिश्चित करते हुए जरूरतमंद नागरिकों को भोजन व्यवस्था उपलब्ध करा रहे हैं। देहरादून में मोहित जोशी एवं उनकी टीम लाकडाउन की शुरुआत से ही लगातार इस कार्य को अन्य बिजली कार्मिकों के सहयोग से बखूबी कर रहे हैं। उनके एवं पूरी टीम की मेहनत, लगन, सच्ची सामाजिक सेवा और राष्ट्रहित के जज्बे को हृदय से सलाम।
ये कोरोना वारियर्स आपके लिये अपने घर से बाहर हैं। आप कृपया घर में बने रहिये। हमारे प्रदेश में आप तक बिजली व्यवस्था पहुंचाने की जिम्मेदारी के तहत उत्तराखंड पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा समस्त आवश्यक इंतजाम किये गये हैं। आप घर बैठे अपने बिजली बिलों का भुगतान आनलाइन माध्यम जैसे कि गूगल पे, यूपीआई, अमेजन पे, पेटीएम, भीम आदि एप अथवा यूपीसीएल की वेबसाइट www.upcl.org के माध्यम से कर सकते हैं। अतः इस संकट काल में जब समस्त बिजली के कोरोना वारियर्स आपकी सेवा में कार्यरत हैं तो कृपया आप भी अपना बिल आनलाइन जमा कर अपनी जिम्मेदारी का पालन कर प्रदेश एवं देश के विकास का हिस्सा बनें।
वर्तमान में जबकि घर से बाहर आना अपनी जान से खिलवाड़ करने के समान है। बिजली कार्मिक अन्य कोरोना वारियर्स की ही भांति अपनी जान पर खेलकर अपनी सेवाएं देकर राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में हम सबका उनके प्रति नजरिया पहले से अधिक संवेदनशील एवं मानवीय होना चाहिये। शासन एवं प्रशासनिक स्तर पर देश भर में समस्त बिजलीकर्मियों सहित समस्त कोरोना वारियर्स के वेलपफेयर, सेवा शर्तों सम्बन्धी एवं अन्य आवश्यक जितने भी प्रकरण लम्बित हैं। उनका शीघ्रातिशीघ्र निराकरण कर उनका मनोबल ऊंचा रखा जाना चाहिये।
अतः देश भर में घर घर में उजाला सुनिश्चित करने वाले बिजली के कोरोना वारियर्स को राष्ट्र के प्रति उनके जज्बे एवं समर्पण के लिये हृदय से नमन।