बुधवार, 1 अप्रैल 2020

हवा से फैल रहा है कोरोना वायरस!

हवा से फैल रहा है कोरोना वायरस!



डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट के जरिए बताया कि कोरोना वायरस सिर्फ ड्रापलेट के जरिए एक इंसान से दूसरे इंसान में जा सकता है। 
एजेंसी
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे यह वायरस पैर पसारता जा रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़े मिथक भी तेजी से फैल रहे हैं। इसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि यह वायरस हवा से फैल रहा है।
लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने इसे यह सिर्फ एक अफवाह बताया है। कोरोना वायरस एयरबार्न यानी हवा से फैलने वाला वायरस नहीं है। बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह वायरस हवा में 8 घंटे तक रह सकता है।
डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट के जरिए बताया कि कोरोना वायरस सिर्फ ड्रापलेट के जरिए एक इंसान से दूसरे इंसान में जा सकता है। यदि कोई इंसान संक्रमित व्यक्ति या फिर उसके ड्रापलेट के संपर्क में आ रहा है तो वह इंसान संक्रमित हो सकता है। ऐसे में यदि कोई किसी संक्रमित व्यक्ति के आस-पास हैं और वह बिना मास्क पहनें या फिर हाथ से मुंह को कवर किए बिना छींकते हैं तो उस वक्त उसको हो सकता है।
डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि यदि किसी संक्रमित व्यक्ति का ड्रापलेट किसी जगह पर गिर जाए और एक स्वस्थ इंसान उसके संपर्क में आए तो वह भी इस वायरस से संक्रमित हो सकता है।
कोरोना वायरस से बचने का उपाय के बारे में डब्ल्यूएचओ, डाक्टर्स और विशेषज्ञों का कहना है कि बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। हाथ को एल्कोहल बेस्ट सैनिटाइजर या फिर साबुन से धोएं। चेहरे, नाक और मुंह को बार-बार हाथ से ना छूएं।
खांसने या छींकने वाले लोगों से कम से कम 3 फीट दूर रहें। किसी से हाथ ना मिलाएं। खाना खाने से पहले हाथ जरूर धोएं। इस्तेमाल किए गए टिशू को तुरंत फेंक दें। खांसी, जुकाम या फिर गले में दर्द महसूस हो तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...