शनिवार, 11 अप्रैल 2020

कोरोना रोकने के लिए 5टी प्लान पर काम करे सरकार 

कोरोना रोकने के लिए 5टी प्लान पर काम करे सरकार


 
आप पार्टी उत्तराखण्ड़ द्वारा प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार के 5टी प्लान (टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीमवर्क, ट्रेकिंग) पर काम करने की मांग 
संवाददाता
देहरादून। मीडिया को जारी एक बयान में आप पार्टी उत्तराखण्ड़ के पूर्व अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने केन्द्र से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की सिफारिश की है और कोरोना को लेकर जो स्थिति बनी है उसे देखते हुए यह जरूरी है। लेकिन चिंता की बात यह है कि कोरोना संकट से निपटने और लॉकडाउन के दौरान व्यवस्था बनाने में सरकार की भूमिका संतोषजनक नही रही है। ऐसे में अगर लॉक डाउन लंबा खिंचता है तो प्रदेश में अत्यधिक संख्या में लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। इसके चलते सरकार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की तरह 5टी प्लान और गरीबों, बुजुर्गों, दिहाड़ी मजदूरी और छोटी नौकरी करने वालों की पूर्ण सुरक्षा वाले फार्मूले पर काम करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इस समय राज्य सरकार को चाहिए कि जो प्रवासी अप्रवासी मजदूर राज्य में फंसे हुए हैं उनको खाद्यान्न की निःशुल्क आपूर्ति हो। जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं ऐसे मजदूरों को चिन्हित कर उनके आधार कार्ड के हिसाब से राशन दिया जाये। साथ ही सरकार किसानों की फसल को औने पौने दामों में खरीदने वाले बिचौलियों पर भी शिकंजा कसे और कालाबाज़ारी रोकने के लिये कड़े कदम उठाये।
पिरशाली ने मांग की कि राज्य सरकार को कमर्शियल वाहन, ऑटो रिक्शा चालक, बस चालक व अन्य वाहन चालकों की आर्थिक सुरक्षा के लिए भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर 5000 रुपए प्रतिमाह उनके खाते में जीवनयापन के लिए देने चाहिए। सरकार राज्य में फंसे लोगों को चिन्हित कर उनको उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था करे। सरकार कोरोना वारियर्स, कोरोना मरीजों तथा क्वारंटाइन में रखे गये लोगों को बेहतरीन सुविधा देने का भरसक प्रयास करे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...