रविवार, 12 अप्रैल 2020

पीपीएफ-सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशकों को 3 महीने की मोहलत

पीपीएफ-सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशकों को 3 महीने की मोहलत



लॉकडाउन की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कुछ लोगों के साथ नकदी की किल्लत है। केंद्र सरकार ने पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशकों को राहत दी है।
एजेंसी
नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कुछ लोगों के साथ नकदी की किल्लत है। ऐसे में केंद्र ने पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशकों को राहत दी है।
सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), आवर्ती जमा (आरडी) और सुकन्या समृद्धि योजना के खाताधारकों के लिए अनिवार्य न्यूनतम जमा राशि की समय सीमा तीन महीने के लिए बढ़ा दी है। वित्त मंत्रालय ने निवेशकों को राहत देते हुए पीपीएफ, आरडी और सुकन्या समृद्धि खाता में 2019-20 की अनिवार्य न्यूनतम राशि 30 जून तक जमा की जा सकेगी, पहले इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च थी।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है और इस वजह से छोटी बचत करने वाले जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए पीपीएफ, आरडी और सुकन्या समृद्धि खाताधारकों के लिये प्रावधानों में ढील दी है।
गौर हो कि इन सरकारी योजनाओं में निवेश के लिए एक न्यूनतम राशि तय की गई है, जिसे जमा कर ग्राहक अपने खाते को एक्टिव रख सकते हैं। अक्सर ग्राहक वित्त वर्ष के अंत में इन योजनाओं में राशि जमा कराते हैं क्योंकि इन्हें आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत छूट प्राप्त है। 
विदित हो कि कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दर घटा दी है। सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दर में 0.70 फीसदी से 1.40 फीसदी तक की कटौती कर दी है। यह घटी हुई ब्याज दर अप्रैल-जून 2020 की तिमाही में लागू होगी।


 


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...