गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

प्रशासन के कार्याे में हाथ बंटाने सामने आये पूर्व सैनिक

प्रशासन के कार्याे में हाथ बंटाने सामने आये पूर्व सैनिक



जिलाधिकारी की अपील पर पूर्व सैनिकों द्वारा स्वेच्छा से दी जा रही सेवाएं
संवाददाता
हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल की अपील पर जिले के अवकाश प्राप्त पूर्व सैनिकों ने कोरोना संक्रमण काल मे प्रशासन के साथ काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी देते हुये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आरएस धपोला ने इस बात केी जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर हरिमोहन पंत भीमताल, डा0 पीस भण्डारी, ले0कर्नल डा0 जीसी मिश्रा, कैप्टन डा0 सुशील शर्मा, मेजर बीएस रौतेला, कैप्टन कृपाल सिह कोरंगा, लाल सिह नेगी, सुबेदार मेजर नवीन चन्द्र पोखरियाल रामनगर, नायब सुबेदार बीडी पाण्डे हल्दूचौड, पूरन सिह मेहरा, लां0नायक भुवन सिह डंगवाल एवं पैटी आफिसर आनन्द सिह ठठोला द्वारा जनसामान्य के लिए स्वेच्छा से कार्य कर सेवायें दी जा रही है। 
उन्होने बताया कि जनपद के सेवानिवृत्त सैनिकों एवं पूर्व नौसैनिकों द्वारा प्रधानमंत्री केयर फण्ड में 3,77,011 रूपये तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में 50,000 रूपये कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम हेतु योगदान दिया है।
धपोला ने बताया कि यह सभी अवकाश प्राप्त सेना के अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों ने संक्रमण के दौर मे राशन वितरण, स्वास्थ्य सलाह के अलावा मास्क एवं सेनेटाइजर के बारे मे जागरूक कर रहे है।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...