शनिवार, 18 अप्रैल 2020

रोजा डिस्ट्रलरी में लाकडाउन की उड़ी धज्जियां

रोजा डिस्ट्रलरी में लाकडाउन की उड़ी धज्जियां



खबर मिलने के बाद प्रशासन ने डिस्ट्रलरी को बन्द करा दिए जांच के आदेश
एजेंसी
शाहजहांपुर। कोरोना वायरस के संकट के दौर में इससे बचाव के लिए पूरा देश लाकडाउन का पालन कर रहा है। वहीं कुछ लोग इसकी धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहें है। ऐसा ही कुछ शाहजहांपुर के रोजा डिस्ट्रलरी में देखने को मिला। हालांकि खबर मिलने के बाद प्रशासन ने डिस्ट्रलरी को बंद करा कर मामले में जांच के आदेश दे दिए है। 
गौर हो कि उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर स्थित रोजा कस्बे में यूपाइटेड स्पिरिट लिमिटेड की डिस्ट्रलरी है। स्थानीय लोग इसे रोजा डिस्ट्रलरी के नाम से भी जानते है। यह विश्व की दूसरी नम्बर की सबसे बड़ी स्पिरिट कम्पनी है। यहीं इसकी डिस्ट्रलरी है जिसमें मैकडावल जैसी नामचीन ब्रांड की व्हिस्की तैयार होती है। 
विदित हो कि कोरोना संक्रमण के कारण 25 मार्च से यूपी में सभी कल कारखाने बंद किए गए लेकिन तमाम नियमों को धता बताते हुए इस संस्थान का संचालित किया जा रहा था। इस दौरान लगातार इस डिस्ट्रलरी में 50 से 60 श्रमिक काम कर रहे थे। हालांकि शिकायत मिलने पर प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश देने के साथ डिस्ट्रलरी को बन्द करा दिया है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...