शनिवार, 18 अप्रैल 2020

कोरोना वारियर्स को सैनिटाइजर वितरित किये 

कोरोना वारियर्स को सैनिटाइजर वितरित किये 
सीआईआई व पब्लिक रिलेशन सोसाइटी आफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा कोरोना वारियर्स की सुरक्षा के लिये 200 सैनिटाइजर वितरित किये गए



संवाददाता
देहरादून। कोरोना वायरस के दौरान एक तरफ जहां प्रदेशवासी लाकडाउन का पालन कर रहें है तो वहीं तमाम जिम्मेदार विभागों के कर्मचारी लगातार अपने कर्तव्य पालन को अंजाम दे रहें है। जहां एक ओर सरकारें लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध कराने में योगदान दे रहीं है। वहीं दूसरी ओर समाज के अन्य सक्षम वर्ग भी योगदान देने में पीछे नहीं है। इस क्रम में सीआईआई व पब्लिक रिलेशन सोसाइटी आफ इंडिया देहरादून चैप्टर ने भी मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया है।
इस सिलसिले में सीआईआई देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती द्वारा राजपुर रोड पर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजीव रावत एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को करीब 200 सैनिटाइजर उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के सदस्य सुधीर राणा तथा आकाश कुकरेती शामिल थे।
पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, संयुक्त सचिव राकेश डोभाल सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाने के लिये सीआईआई देहरादून व एकुम ड्रग्स एंड फार्मासिट्यूकल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


लिंक का इंतजार करने की जरूरत नहीं
ताजा समाचारों के लिए सीधे parvatiyanishant.page पर पर क्लिक करके पेज पर आयें और जानें देश दुनिया का हाल-खबर। पसंद आये तो शेयर भी करें।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...