रविवार, 5 अप्रैल 2020

सीजीएचएस कार्ड की वैधता 30 अप्रैल तक बढ़ी

सीजीएचएस कार्ड की वैधता 30 अप्रैल तक बढ़ी



एजेंसी
नइ दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी है कि वे पेंशनर्स जो एनुएल बेसिस पर कार्ड का सब्सक्रिप्शन लेते हैं और जिनके कार्ड की वैलिडिटी 31 मार्च को समाप्त हो चुकी है वह अपने कार्ड का इस्तेमाल अब 30 अप्रैल तक कर सकते हैं।
नोवल कोरोना संकट के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के पक्ष में मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी और वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट फाइल करने की अंतिम तारीख को 30 जून तक बढ़ाने के बाद अब सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) के तहत राहत दी है। सरकार ने पेंशनर्स और 31 मार्च को रिटायर हुए कर्मचारियों के लिए सीजीएचएस कार्ड की वैलिडिटी को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की सूचना दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक वे पेंशनर्स जो एनुएल बेसिस पर कार्ड का सब्सक्रिप्शन लेते हैं और जिनके कार्ड की वैलिडिटी 31 मार्च को समाप्त हो चुकी है वह अपने कार्ड का इस्तेमाल अब 30 अप्रैल तक कर सकते हैं। वहीं वे कर्मचारी जो 31 मार्च को रिटायर हुए हैं और जिनका नाम पीपीओ में दर्ज नहीं अगर ई-मेल के जरिए उनका आवेदन मिलता है तो उनका मौजूदा ईसीएचएस कार्ड एक पेंशनर के कार्ड के तौर पर कनवर्ट हो जाएगा जिसकी वैलिडिटी 30 अप्रैल तक होगी।
बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने ईसीएचएस कार्ड धारकों को दवाइयां लेने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही डिस्पेंसरी और सेंटर पर जाने से छूट दी थी। वहीं इससे पहले कर्मचारियों को सेल्फ अप्रैजल यानि कि एपीएआर फाइल करने की अंतिम तारीख को 30 जून करने का फैसला लिया गया था। एपीएआर के लिए पहले 15 अप्रैल की डेडलाइन तय की गई थी।
27 मार्च को जारी कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के एक ऑफिस मेमोरेंडम में इस बाबत सूचित किया गया है। मेमोरेंडम के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर एपीएआर रिकॉर्डिंग से संबंधित कुछ गतिविधियों के लिए डेडलाइन को संशोधित किया जा रहा है।
वहीं ईसीएचएस मुख्यालय नई दिल्ली ने भी ईसीएचएस के आनलाइन टम्परेरी स्लिप की वैधता को 30 जून तक बिना रिन्यूअल किए ही बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी देते हुए डायरेक्ट्रेट स्टेटिक्स एंड आटोमोशन के कर्नल जेपी चाहल ने पत्रांक बी/49711-न्यूस्मार्टकार्ड/एजी/ईसीएचएस दिनांक 28 मार्च 2020 के जरिए बताया कि ईसीएचएस के आनलाइन टम्परेरी स्लिप की वैधता को बिना रिन्यूअल किए ही 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...