शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

शराब और बीयर की बिक्री जल्द हो सकती है शुरू!

शराब और बीयर की बिक्री जल्द हो सकती है शुरू!



योगी सरकार द्वारा शराब का उत्पादन करने के आदेश से जगी उम्मीद
एजेंसी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के चलते शराब के ठेके और दुकानें भी बंद हैं। वहीं शराब को लेकर उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। योगी सरकार ने शराब और बीयर के उत्पादन की अनुमति प्रदान कर दी है। संभावना जतायी जा रही है कि समीक्षा के बाद यूपी में जल्द ही शराब और बीयर की दुकान खोलने के भी आदेश जारी हो सकते हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आबकारी नीति घोषित की थी। इस दौरान देसी शराब की दुकान की बेसिक लाइसेंस फीस पिछले वर्ष के मुकाबले 10 प्रतिशत, अंग्रेजी शराब की दुकान की बेसिक लाइसेंस फीस में भी 20 प्रतिशत और बीयर की दुकान की लाइसेंस फीस में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का फैसला किया गया था।
इसकी जानकारी प्रदेश सरकार के लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने दी थी। उन्होंने बताया कि इस नई नीति में सरकार ने फैसला किया है कि अब अंग्रेजी शराब की फुटकर दुकानों व माडल शॉप के साथ ही बीयर की फुटकर दुकानों पर भी वाइन की बिक्री की जाएगी। जबकि पहली अप्रैल से हर शराब व बीयर की दुकान पर पीओएस (प्वाइंट आफ सेल) मशीनों द्वारा हर बोतल पर चस्पा क्यूआर कोड को स्कैन करके बेचा जाना अनिवार्य कर दिया गया। लॉकडाउन की वजह से ऐसा हो नहीं सका। अब सरकार ने शराब उत्पादन की अनुमति देकर इरादे जाहिर कर दिए हैं।


लिंक का इंतजार करने की जरूरत नहीं
ताजा समाचारों के लिए सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक करके पेज पर आयें और जानें देश दुनिया का हाल-खबर।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...