रविवार, 19 अप्रैल 2020

यदि कोरोना के लिए जिम्मेदार हुआ चीन तो भुगतने होंगे परिणामः ट्रंप

यदि कोरोना के लिए जिम्मेदार हुआ चीन तो भुगतने होंगे परिणामः ट्रंप



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक एक मौत का बदला लेने की धमकी
एजेंसी
वाशिंगटन। कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक हो गई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए संकेत दिया कि यदि कोरोना ;कोविड-19द्ध संकट के लिए चीन जिम्मेदार निकलता है तो उसे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को बताया कि कोरोना वायरस को चीन में शुरू होने पहले रोका जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आज पूरी दुनिया इस संकट से गुजर रही है।
ट्रंप से जब पूछा गया कि चीन को कोरोना महामारी के लिए अंजाम भुगतना पड़ सकता है इस पर उन्होंने कहा कि यदि वे इसके लिए जानबूझकर जिम्मेदार हैं तो हां उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, लेकिन अगर यह सिर्फ एक गलती थी, तो गलती तो आखिर गलती ही होती है। दिसंबर में चीन के वुहान शहर से कोरोना महामारी शुरू हुई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या को लेकर संदेह जताते हुए कहा कि चीन में मृतकों की संख्या के लिहाज से अमेरिका से आगे है। उन्होंने चीन पर आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा कि हम पहले नंबर पर नहीं हैं, चीन पहले स्थान पर हैं, वे मृतकों की संख्या के लिहाज से हमसे आगे हैं।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करके दावा किया था कि चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या वास्तव में बताई गई संख्या से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि इस अंजान दुश्मन से होने वाली मौतों का आंकड़ा चीन ने अचानक बढ़ाकर दोगुना कर दिया है, लेकिन यह इससे कहीं ज्यादा है। उन्होंने दावा किया कि यह अमेरिका में हो रही मौतों के आंकड़े से भी कहीं अधिक है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झोआ लिजियान ने कोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी मीडिया में रही खबरों खारिज करते हुए कहा कि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...