सोमवार, 25 मई 2020

200 से ज्यादा शहरों में शुरू हुई जीओमार्ट की सर्विस

200 से ज्यादा शहरों में शुरू हुई जीओमार्ट की सर्विस



जीओमार्ट में प्राडक्ट्स पर मिल रही 50 फीसदी तक की छूट
प0नि0डेस्क
देहरादून। मुकेश अंबानी का आनलाइन ग्रासरी वेंचर जीओमार्ट 200 से ज्यादा शहरों में शुरू हो चुका है। अभी तक यह महाराष्ट्र के नवी मुंबई, थाणे और कल्याण में आपरेशनल था। रिलायंस रिटेल में ग्रासरी रिटेल के सीईओ दामोदर माल ने ट्वीट किया है कि जियोमार्ट अब देश के 200 से ज्यादा शहरों में सामान की डिलीवरी कर रहा है। जीओ मार्ट पर डाले गए पिन कोड्स दर्शाते हैं कि जियोमार्ट कई टीयर 1 व टीयर 2 शहरों जैसे चंडीगढ़, देहरादून, धनबाद, ग्वालियर, कोटा, लुधियाना, सूरत आदि में आपरेशनल हो गया है।
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और अन्य मेट्रो शहरों के ग्राहक भी जियोमार्ट पर आर्डर दे सकते हैं। जियोमार्ट की टक्कर बिगबास्केट, ग्रोफर्स, अमेजन पैन्ट्री, फ्रिलकार्ट सुपरमार्ट आदि से है। जियोमार्ट की वेबसाइट पर भी अन्य आनलाइन मार्केटप्लेस की तरह रजिस्ट्रेशन करा सामान आर्डर किया जा सकता है।
ग्रासरी के अलावा जियोमार्ट पर पर्सनल केयर, होम केयर और बेबी केयर प्राडक्ट भी आर्डर किए जा सकते हैं। कंपनी चुनिंदा प्राडक्ट्स पर मिनिमम 5 फीसदी और मैक्सिमम 50 फीसदी छूट की भी पेशकश कर रही है। जियोमार्ट के मुताबिक आर्डर की डिलीवरी दो दिन के अंदर होती है लेकिन आर्डर्स में बढ़ोत्तरी के चलते इसमें देरी हो सकती है। जियोमार्ट पर आर्डर करते समय यूजर जियोमनी वालेट से भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य मोबाइल वालेट्स, कार्ड, नेट बैंकिंग से पेमेंट और कैश आन डिलीवरी की भी सुविधा है।
वाट्सऐप के जरिए जियोमार्ट की सर्विस लेने के इच्छुक ग्राहकों को जीओमार्ट के वाट्सऐप नंबर 8850008000 को अपने फोन के कान्टैक्ट में स्टोर करना होगा। ‘hi लिखकर भेजना होगा। इसके बाद यूजर को आर्डर के लिए जियोमार्ट द्वारा एक लिंक मिलता है, जो कि केवल 30 मिनट तक वैलिड रहता है। यह लिंक यूजर को जियोमार्ट के पेज पर ले जाएगा। वहां आर्डर प्लेस करने के लिए यूजर को मोबाइल नंबर, एरिया, लोकैलिटी बताते हुए अपना पूरा पता और नाम डालना होगा। इसके बाद प्राडक्ट लिस्ट आ जाएगी। एक बार आर्डर प्लेस हो जाने के बाद कंपनी इसे वाट्सऐप पर एक स्थानीय ग्रासरी स्टोर/किराना स्टोर से शेयर करती है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...