सोमवार, 4 मई 2020

अमनमणि मामले में ओमप्रकाश, अन्य अफसरों पर कार्यवाही की मांग 

अमनमणि मामले में ओमप्रकाश, अन्य अफसरों पर कार्यवाही की मांग 



संवाददाता
देहरादून। लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डा0 नूतन ठाकुर ने अमनमणि त्रिपाठी को अनुमति दिए जाने के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
गृह मंत्रालय एवं डीओपीटी, भारत सरकार को भेजी शिकायत में नूतन ने कहा है कि जहां पूरे देश में एक ओर अत्यंत आवश्यक कार्यों से ही अनुमति प्रदान की जा रही है, वहीं ओमप्रकाश के पत्र में दर्शाया गया अमनमणि त्रिपाठी का काम किसी तरह अपरिहार्य काम नहीं था। इसके बाद भी ओम प्रकाश ने अमनमणि के साथ 11 तथा 3 वाहन को देहरादून से श्रीनगर, बद्रीनाथ, केदारनाथ आदि जाने की अनुमति देने के निर्देश दिए, जो लाकडाउन कानून का स्पष्ट उल्लंघन है।
अतः नूतन ने ओमप्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा प्रशासनिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के जिन अफसरों की भूमिका पायी जाती है, उनके खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है। 


लिंक का इंतजार करने की जरूरत नहीं
ताजा समाचारों के लिए सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक करके पेज पर आयें और जानें देश दुनिया का हाल-खबर। पसंद आये तो शेयर भी करें।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...