बायकॉट मेड इन चाइना अभियान
चीन को बुलेट के साथ वॉलेट पॉवर से भी देना होगा जवाबः वांगचुक
एजेंसी
लद्दाख। रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता और अविष्कारक सोनम वांगचुक कहते हैं कि लद्दाख में चीन की हरकतों को देखकर हर टाइम दिल जलता है, चीनी सेना हर साल 10-20 फुट अंदर आती जाती है और हमारी सेना तनाव नहीं बढ़ाने के लिए उसको एक तरह से नजरअंदाज करती जाती है लेकिन अब चीन को उसी की भाषा में जवाब देने का समय है।
सोनम वांगचुक कहते हैं कि आमतौर ऐसे समय जब सीमा पर तनाव का माहौल होता है तो हम अपने घरों में ये सोच कर आराम से सो जाते है कि सेना जवाब देगी लेकिन इस बार चीन पर दोतरफा हमला करने की जरूरत है।
आमिर खान की हिट फिल्म- 3 इडियट्स के किरदार फुनशुक वांगड़ू से देश के घर-घर तक अपनी पहचान रखने वाले शिक्षाविद सोनम वांगचुक कहते हैं कि इस बार चीन को जवाब देने के लिए भारत की बुलेट पॉवर से ज्यादा वॉलेट पॉवर काम आएगी। इसके लिए वह लोगों से चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की अपील कर रहें है।
सोनम कहते हैं कि अगर भारत के लोग चीन के समान खरीदने को बंद कर दें तो चीन की आर्थिक रीढ़ टूट जाएगी और वह घबराकर बातचीत के लिए आगे आएगा। आज हम चीन से हर साल पांच लाख करोड़ का सामान खरीदते है और इन्हीं पैसों से चीन अपने सैन्य सजो-समान गोला बारूद खरीदता है।
सोनम वांगचुक कहते है कि असल में चीन की तानाशाह सरकार इन दिनों अपने देश की जनता से डरी हुई है। आज कोरोना के बाद चीन में फैक्टरियां और एक्सपोर्ट बंद है और चीन में बेरोजगारी 20 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। इससे लोग नाराज है और चीन में तख्तापलट हो सकता है। इसलिए चीन पड़ोसियों से दुश्मनी कर अपनी जनता को अपने साथ जोड़ने में लगा हुआ है। वह कहते हैं कि चीन ऐसी हरकत पहले भी कर चुका है।
सोनम वांगचुक देश के 130 करोड़ लोगों से बायकॉट मेड इन चाइना मूवमेंट शुरु करने की अपील करते हुए कहते है कि चीन के सामानों का इतने बड़े पैमाने पर बायकॉट होने से चीन की अर्थव्यवस्था टूट जाए और वहां की जनता गुस्से में आकर ताख्ता पलट कर देगी। सोनम कहते हैं कि वह इस मुहिम को शुरु करने के लिए दो -तीन साल से सोच रहे थे लेकिन इस बार लद्दाख में चीन की हरकत देखकर उन्होंने इसे एक अभियान के तौर पर शुरु किया है।