सोमवार, 18 मई 2020

चीन सीमा पर कर रहा 1962 जैसी हरकतें

चीन सीमा पर कर रहा 1962 जैसी हरकतें



गलवान नदी के पास चीनी सैनिकों ने टेंट लगा दिए हैं और वहां पर बैनर में लिखा है कि यह हमारा इलाका है, यहां से वापस चले जाओ।
एजेंसी
नई दिल्ली। कोरोना काल मंे इन दिनों चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास अपनी हचलत बढ़ा रहा है। चीन की इसी हरकत को देखते हुए भारत ने भी कमर कस ली है। भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चीन लगातार एलएसी पर 1962 जैसी हरकतें कर रहा है और लगातार अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। चीन की इस हरकत को देखते हुए वहां पर सेना के जवान बढ़ाए जा रहे हैं।
अधिकारी के मुताबिक जिस क्षेत्र में चीन अपनी सेना बढ़ा रहा है वहां पर पहले भी सैनिकों के बीच झड़प की खबरें आती रही हैं लेकिन पिछले एक सप्ताह से जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं उससे लगता है कि इस बार स्थिति पहले जैसी नहीं है। यही कारण है कि भारत ने भी अपनी स्थिति को और मजबूत करना शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि गलवान नदी के पास चीनी सैनिकों ने टेंट लगा दिए हैं और वहां पर बैनर में लिखा है कि यह हमारा इलाका है, यहां से वापस चले जाओ। बताया जा रहा है कि इन टेंट के लगाए जाने के बाद से दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बढ़ गया है। सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक जिस तरह के हालात देखे गए हैं उससे संकेत मिल रहे हैं कि डेमचोक इलाके में चीन काफी कुछ निर्माण कर रहा है। इस तनाव को देखते हुए भारत ने अपनी तैनाती को और मजबूत कर रहा है।
चीन की हलचल को देखते हुए दिल्ली की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की टीम भी लगातर इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि चीन के साथ एलएसी पर पहले भी कई बार सैनिकों के बीच झड़प की घटनाएं सामने आती रही हैं।
हालांकि इस तरह के मुद्दों को हल करने का एक सिस्टम बना हुआ है। इन दिनों जिस तरह से चीन बर्ताव कर रहा है वह किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...