रविवार, 3 मई 2020

रिलायंस जियो की नई सर्विस जीओमीट  

रिलायंस जियो की नई सर्विस जीओमीट  



प0नि0डेस्क
देहरादून। लाकडाउन के चलते वीडियो कांफ्रेंसिंग एप जूम, माइक्रोसाफ्रट टीम और गूगल मीट काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में इन एप्स को टक्कर देने के लिए रिलायंस जियो ने अपनी वीडियो कांफ्रेंसिंग एप जीओमीट को को लान्च करने का ऐलान किया है। जियो प्लेटफार्म के तहत कंपनी जल्द ही अपनी वीडियो कांफ्रेंसिंग सर्विस को लान्च करेगी। 
रिलायंस जियो की वीडियो कांफ्रेंसिंग एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर जल्द ही अपलब्ध होगा। यानी एंड्रायड और आईओएस यूजर्स इस एप को अपने डिवाइस में यूज कर सकते हैं। फिलहाल यह एप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही दूसरे प्लेटफार्म पर भी यह सर्विस यूज की जा सकेगी। जियो जल्द ही अपनी वीडियो कांफ्रेंसिंग सर्विस को कमर्शियली लान्च करेगा।
जीओमीट को यूजर्स सभी प्लेटफार्म जैसे एन्ड्रायड और आईओएस फोन्स के साथ विंडो के साथ-साथ मैक ओएस पर चलने वाले डेस्कटाप और लैपटाप पर यूज कर पाएंगे। इसके साथ ही आउटलुक पर जियोमीट का प्लगइन यूज कर पाएंगे इसके साथ ही यूजर्स सीधी गूगल क्रोम ब्राउजर और मोजिला फायरफाक्स ब्राउजर पर इस सर्विस को एक्सेस कर पाएंगे।
जीओ की वीडियो कांफ्रेंसिंग प्लेटफार्म वीडियो कान्प्रफेंस के दौरान सभी डिवाइस पर एचडी क्वालिटी की वीडियो आफर करेगा। जियोमीट की टक्कर चाइनीज सर्विस प्रोवाइड जूम से है। जूम की तरह ही जीओमीट में एक वीडियो काल के दौरान 100 यूजर्स शामिल हो सकते हैं। ये यूजर्स वीडियो काल में ईमेल आईडी और पासवर्ड होस्ट द्वारा बनाया या फिर गेस्ट के रूप में शामिल हो सकते हैं।
जीओ इससे पहले भी जीओचैट एप और जीओ ग्रूप टाक एप को वाइस और वीडियो काल के लिए पेश कर चुकी है। ऐसे में रिलायंस जियो की नई वीडियो कांफ्रेंसिंग सर्विस जीओमीट को कंपनी किस तरह से मार्केट में पेश करेगी इसे लेकर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कंपनी बताया है कि इस सर्विस को यूजर्स पर्सनल और कार्पाेरेट के तौर पर यूज कर पाएंगे। जियो प्लेटफार्म की कई सर्विस इससे कनेक्ट होंगी।
रिलायंस जियो इंफोकाम के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया है कि जियो की वीडियो कांफ्रेंसिंग सर्विस को जियो प्लेटफार्म की दूसरी सर्विसेज जैसे जीओ ई हैल्थ और ई एजुकेशन से कनेक्ट किया जाएगा। ई हैल्थ एप की मदद से यूजर्स वर्चुली डाक्टर से कंसल्ट कर पाएंगे। इसके साथ ही आनलाइन प्रीस्क्रिप्शन और दवाइयां आर्डर कर पाएंगे। वहीं ई एजुकेशन प्लेटफार्म की मदद से वर्जुअल क्लासरूम क्रिएट करने में मदद मिल पाएगी। वहीं वीडियो सेशन रिकार्ड करने, असाइनमेंट और होमवर्क सब्मिट करने की सर्विस मिलेगी।


लिंक का इंतजार करने की जरूरत नहीं
ताजा समाचारों के लिए सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक करके पेज पर आयें और जानें देश दुनिया का हाल-खबर। पसंद आये तो शेयर भी करें।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...