मंगलवार, 5 मई 2020

विधायक को बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति पर तीर्थ पुरोहित पंचायत ने जताई नाराजगी

विधायक को बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति पर तीर्थ पुरोहित पंचायत ने जताई नाराजगी



उत्तराखंड शासन द्वारा अनुमति पत्र जारी किया जाना प्रशासनिक तंत्र की लापरवाही 
संवाददाता
देहरादून। उत्तर प्रदेश के निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पिता के पैतृक कार्य हेतु बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति शासन द्वारा दिए जाने पर ब्रहम कपाल की तीर्थ पुरोहित पंचायत ने खासी नाराजगी जताई है। ब्रहमकपाल के तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि बदरीनाथ धाम बंद है और ब्रहमकपाल में कोई पितृ कार्य नहीं हो सकता। इसके बावजूद उत्तराखंड शासन द्वारा पत्र जारी किया जाना प्रशासनिक तंत्र की लापरवाही है। इस संदर्भ में ब्रहमकपाल के तीर्थ पुरोहित शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरी स्थिति से अवगत कराएंगे।
 यहां प्रेस को जारी बयान में ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत के प्रवक्ता डा0 बृजेश सती ने बताया कि अमनमणि प्रकरण से तीर्थ पुरोहितों में खासी नाराजगी है। इस संदर्भ में तीर्थ पुरोहितों की पंचायत के अध्यक्ष उमेश सती की अध्यक्षता में टेली कान्प्रफेंसिंग से आगे की रणनीति पर चर्चा हई। जिसमें सभी तीर्थ पुरोहितों ने इस प्रकरण पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें धाम में जाने की अनुमति से संबंधित कोई जानकारी शासन द्वारा नहीं दी गई है, जबकि दूसरी ओर एक साथ 10 लोगों को बदरीनाथ और केदारनाथ जाने की अनुमति दी गई। 
अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत पत्र लिखकर पूरी स्थिति से अवगत कराएगी। टेली कान्प्रफेंसिंग में अध्यक्ष उमेश सती, महासचिव मदन कोठियाल, सुधीर हटवाल, संजय हटवाल, मदन हटवाल, आनंद सती ने अपने विचार व्यक्त किए।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...