सोमवार, 8 जून 2020

कैट चीनी सामानों के बायकाट के लिए कैंपेन शुरू करेगा 

कैट चीनी सामानों के बायकाट के लिए कैंपेन शुरू करेगा


 
यह अभियान होगा प्रधानमंत्री के वोकल पफार लोकल के प्रोत्साहन में मददगार
एजेंसी
नई दिल्ली। चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर कंपफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट खुलकर सामने आई गई है। कैट की ओर से चीनी सामानों के बहिष्कार के मद्देनजर एक बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया है। यह अभियान प्रधानमंत्री के वोकल पफार लोकल के प्रोत्साहन में मददगार होगा। कैट की ओर से कहा गया है कि हमारा लक्ष्य है कि दिसंबर 2021 तक चीनी सामानों के भारत द्वारा आयात में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए कम कर दिए जाये।
कैट ने चीन से आयात होने वाले लगभग 3 हजार उत्पादों की ऐसी सूची बनाई है, जिन वस्तुओं के आयात न होने से भारत को कोई अंतर नहीं पड़ेगा और वह सारी वस्तुएं भारत में पहले से ही बन रही है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जहां कैट व्यापारियों को चीनी वस्तुएं न बेचे जाने के लिए आग्रह करेगा, वही देश के लोगों से चीनी वस्तुओं के स्थान पर स्वदेशी उत्पादों को इस्तेमाल में लाने का आग्रह करेगा। पीएम मोदी के आह्वान लोकल पर वोकल को सफल बनाने में कैट एक अहम भूमिका निभाएगा।
कैट का कहना है चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर भारत के व्यापारी और नागरिक संकल्प ले चुके हैं। यह काम एक रात में नहीं होगा लेकिन हम इसकी शुरुआत करेंगे और अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे। इन पहलों के परिणामस्वरूप 2017-18 में चीन से आयात 76 अरब डालर से घटकर वर्तमान में 70 अरब डालर हो गया है। यह 6 अरब डालर का आयात गिरावट स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और उपभोक्ता भावनाओं को बदलने की कहानी बताता है।
इस तरह के प्रयासों के माध्यम से कैट की नजर दिसंबर 2021 तक लगभग 13 अरब डालर करीब 1 लाख करोड़ रुपए के चीनी सामान के भारत के आयात में कमी पर है और चीन से आयातित लगभग 3,000 उत्पादों की एक व्यापक सूची तैयार की है, जिसके लिए भारतीय विकल्प आसानी से उपलब्ध हैं।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...