कोरोना वायरस के छह नए लक्षण
अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी ने बताए नये लक्षण
एजेंसी
न्यूयार्क। अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सीडीसी ने कोविड-19 को लेकर छह नए लक्षणों के बारे में बताया है। सीडीसी द्वारा बताए गए छह नए लक्षण इस प्रकार से है-
तेज सर्दीः सीडीसी के कोविड-19 के छह और लक्षणों में तेज सर्दी या फिर कंपकंपी शामिल है। सीडीसी की माने तो शरीर में कोरोना वायरस के दाखिल होने के लक्षण 2 से 14 दिनों के अंदर नजर आ सकते हैं।
सर्दी के साथ ठिठुरनः सीडीसी ने अपने लक्षणों में सर्दी के साथ ठिठुरन को भी शामिल किया है। तेज सर्दी के साथ कंपकंपी भी कोविड-19 के लक्षण हो सकते हैं।
मांसपेशियों में दर्दः सीडीसी की माने तो मांसपेशियों में दर्द भी कोविड-19 के लक्षण हो सकते हैं। सीडीसी का कहना है कि कोविड-19 से संक्रमित लोगों में लक्षणों की एक विस्तृत श्रृंखला है। इनमें हल्के लक्षणों से लेकर गंभीर बीमारी तक सब शामिल है।
सिरदर्दः सीडीसी ने जो लक्षण अपनी वेबसाइट पर डाले हैं उनमें सिरदर्द भी शामिल है। आमतौर पर होने वाला सिरदर्द गंभीर हो सकता है। सीडीसी का कहना है कि मरीज को ऐसे लक्षण दिखने पर डाक्टरों की सलाह लेनी चाहिए।
गले में खराशः कोविड-19 के मरीजों के गले में खराश हो सकती है। सीडीसी के मुताबिक यह बीमारी का लक्षण हो सकता है। गौर हो कि पहले सीडीसी ने तीन ही लक्षण बताए थे जिनमें बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ शामिल थे।
सूंघने या स्वाद लेने की क्षमता कम होनाः नए लक्षणों में सूंघने या स्वाद लेने की क्षमता कम होना भी शामिल है। हालांकि दुनियाभर के वैज्ञानिक कोविड-19 से जुड़े लक्षणों पर शोध कर रहे हैं और सीडीसी भी लगातार अध्ययन कर रहा है। सीडीसी के वैज्ञानिक नए लक्षणों पर विस्तृत अध्ययन कर रहे हैं।