मंगलवार, 2 जून 2020

वो कारण जिनसे प्यार में पड़ जाती अक्सर दरार

प्यार में किसी का हाथ थामना आसान लेकिन उम्रभर निभाना मुश्किल 
वो कारण जिनसे प्यार में पड़ जाती अक्सर दरार



प0नि0डेस्क
देहरादून। जब हम किसी के प्यार में रहते हैं तो एक दूसरे के साथ लंबा वक्त गुजारते हैं। उनसे हमेशा के लिए अलग होना आसान तो नहीं लेकिन अगर अलग होना जरूरी हो तो जान ले ब्रेकअप क्यों होता है।
प्यार में सब कुछ हसीन लगता है। प्यार में किसी का हाथ थामना आसान होता है लेकिन उम्रभर निभाना मुश्किल। रिश्तों में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं। जिनमें कुछ ऐसे होते हैं जो आगे बढ़ जाते हैं इस उम्मीद से कि सबकुछ फिर पहले जैसा हो जाएगा। लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो बीच में ही दम तोड़ देते हैं। अपने साथ वाले की अच्छाई-बुराई का पता भी समय के साथ-साथ ही लगता है। अक्सर ऐसे लोग ब्रेकअप की वजह तलाशने लगते हैं और बार-बार पार्टनर पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं।
किसी भी रिश्ते में गहराई आने में थोड़ा समय लगता है। कपल के बीच मुलाकातों का दौर शुरू होता है। लेकिन एक दो साल बाद वही मुलाकातें दूरियों में बदलती नजर आती हैं। कभी इस बात पर गौर किया कि जिनसे मिलने के लिए आप घर में आफिस का बहाना करते थे आज वो इतने आम क्यों हो गए? कई बार एक दूसरे को समय न दें पाने के कारण भी ब्रेकअप हो जाते हैं। 
अधिकतर कपल्स को एक-दूसरे की ड्रेसिंग सेंस को लेकर बहुत परेशानी होने लगती है। तुम ये मत पहनो, तुम वो मत पहनो, इतना छोटा क्यों पहन रखा है, ऐसे ही कई मुद्दे होते हैं जिनके कारण दोनों में अनबन शुरू होती है। जो धीरे-धीरे ब्रेकअप करने की वजह बन जाती है।
 कुछ कपल्स अपने पार्टनर को लेकर पाजेसिव होते हैं और वो नहीं चाहते कि उनका पार्टनर उनके अलावा किसी और से बात करें। शुरु में तो ऐसा सब कुछ अच्छा लगता है लेकिन समय के साथ-साथ ये रिश्ते की दरार का कारण बन जाता है। कई बार ऐसा होता है कि उनके मना करने के बाद भी हम अपने मेल मित्र या फीमेल मित्रों से बात करते रहते हैं जो एक समय में ब्रेकअप का आधार बन जाता है।
प्यार में होते है तो पार्टनर की हर बात अच्छी लगती है। लेकिन जब पार्टनर से लड़ाई होती है तो तुरंत हम उनसे सारे रिश्ते तोड़ देना चाहते हैं। कई रिश्तों में ऐसा भी देखा गया है कि छोटे से झगड़े के बाद दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर ब्लाक कर देते हैं जोकि एक रिश्ते में दरार लाने के लिए कापफी है।
ये बात किसी को पसंद नहीं आएगी कि उसका पार्टनर बार-बार ताने मारे। अगर आपका पार्टनर कोई गलती करता है तो उसे गलती का अहसास करवाएं न कि उनको ताने मारें। अगर ऐसा बार-बार होता रहा तो रिश्ते को खत्म होने में कुछ ही समय लगेगा।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...