सोमवार, 29 जून 2020

वृक्षमित्र डा0 सोनी कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित

वृक्षमित्र डा0 सोनी कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित



क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान ने कोरोना वारियर्स सम्मान प्रदान किया
संवाददाता
टिहरी गढ़वाल। लंबे समय से पर्यावरण के क्षेत्रा में कार्य कर रहे वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी ने अपनी भूमिका निभाते हुए लाकडाउन में ग्राम पंचायत मरोड़ा, ग्राम पंचायत लामकाण्डे, ग्राम पंचायत हटवालगांव व चम्बा ब्लाक के दूरस्थ गांव बनाली के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनने, सामाजिक दूर बनाये रखने, समय-समय पर हाथ धोने, गांव में स्वच्छता के लिए जागरुक व प्रेरित करने के साथही गांव के लोगों के लिए मास्क, सेनेटाइजर का वितरण भी किया। ऐसे दुर्गम क्षेत्र में कार्य करने पर डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी को क्षेत्र पंचायत सदस्य हटवालगांव सरिता रावत व प्रधान मरोड़ा नीलम देवी ने कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया।
पर्यावरणविद् डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है और प्रकृति ने इस धरा में मनुष्य को एक दूसरों के साथ भाईचारे व दुख-सुख निभाने को भेजा है लेकिन मनुष्य अपने स्वार्थ के कारण सब कुछ भूल गया है। इस कारण ऐसी महामारी जन्म ले रही हैं जो चिंतनीय विषय हैं। समय रहते हमंे सतर्क होनी की जरूरत हैं।
सरिता रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कहा कि ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो दूसरों के खुशी में जीना पसंद करते हैं। उन्हीं में डा0 सोनी भी हैं जिन्होंने अपना जीवन पर्यावरण के साथ मानव सेवा में लगाया हैं। प्रधान नीलम देवी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि डा0 सोनी हमारे ग्राम पंचायत मरोड़ा टिहरी गढ़वाल में कार्यरत हैं। उनका भरपूर सहयोग छात्रहित के साथ गांव के लोगों को मिलता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण व प्रेबंधुत्व की क्षेत्र में एक अलख जगाई हैं। ऐसे में उन्हें सम्मानित करना हमारा फर्ज हैं।
सम्मान कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सिंह रावत, कविता देवी, गुड्डी देवी, राजेश कुमार, दिनेश आदि मौजूद रहे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...