शनिवार, 11 जुलाई 2020

25 वर्ष बाद भी अविवाहित दिव्यांग पुत्र ईसीएचएस सुविधा का पात्र

25 वर्ष बाद भी अविवाहित दिव्यांग पुत्र ईसीएचएस सुविधा का पात्र



प0नि0ब्यूरो
देहरादून। अभी तक 25 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद ईसीएचएस लाभार्थियों के स्थायी रूप से दिव्यांग और आर्थिक रूप से निर्भर पुत्रों को आश्रित नहीं माना जाता है और इसलिए भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना ईसीएचएस के अंतर्गत उन्हें चिकित्सा सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं माना जाता है। 
यह केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना सीजीएचएस के नियमों के अनुसार है, जिसका अनुसरण ईसीएचएस द्वारा किया जाता है। हालांकि अपने ओएम नंबर 4-24/96-सीएंडपी/सीजीएचएस पी/ईएचएस दिनांक 1 जनवरी, 2020 में सीजीएचएस द्वारा सीजीएचएस लाभार्थियों के ऐसे पुत्रों को आश्रित घोषित किया गया है जो 25 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद अक्षम हो गए हैं और इसलिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एमएचएफडब्ल्यू कार्यालय ज्ञापन ओएम संख्या 4-24/96-सीएंडपी/सीजीएचएस पी/ईएचएस दिनांक 5 मई 2018 में निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले सीजीएचएस का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।
रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग डीईएसडब्ल्यू द्वारा अब यह निर्णय लिया गया है कि ईसीएचएस लाभार्थियों के स्थायी रूप से दिव्यांग और आर्थिक रूप से आश्रित अविवाहित पुत्रों का इलाज आश्रित के रूप में किया जाएगा, जो 25 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद अक्षम हो गए हैं और इसलिए एमओएचएफडब्ल्यू कार्यालय ज्ञापन ओएम 7 मई 2018 के अनुसार निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले ईसीएचएस का लाभ उठाने के पात्र हैं।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...