मंगलवार, 14 जुलाई 2020

आयोग ने सहायक निदेशक की सेवा पुस्तिका में चेतावनी निर्गत करने के दिए निर्देश

आयोग ने सहायक निदेशक की सेवा पुस्तिका में चेतावनी निर्गत करने के दिए निर्देश



- पीआरडी जवानों के सेवायोजन, प्रशिक्षण एवं कार्योजित किए जाने का मामला 
- सूचना आयुक्त नपलच्याल ने दिए हैं निर्देश 
- सिफारिश विहीन युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर 
- सूचना उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने का मामला 
संवाददाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने जानकारी देते हुए कहा कि मोर्चा द्वारा पीआरडी जवानों के प्रशिक्षण,सेवायोजन एवं कार्योजित किए जाने तथा विभागीय अपीलीय अधिकारी के निर्देश के बावजूद लोक सूचना अधिकारी द्वारा सूचना उपलब्ध न कराए जाने संबंधी मामले को लेकर सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया गया था, जिसमें आग्रह किया गया था कि लोक सूचना अधिकारी सहायक निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, उत्तराखंड द्वारा सूचना उपलब्ध कराने में विलंब करने, गुमराह करने एवं तथ्यपरक सूचना उपलब्ध न कराने  को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।
पिन्नी के अनुसार अधिकांश मामलों में सिफारिश व तिकड़मबाज लोग आसानी से पीआरडी के माध्यम से रोजगार पा जाते हैं तथा अनवरत काम करते रहते हैं, लेकिन दूसरी ओर सिफारिश विहीन युवा 2-4 महीने ही काम कर पाते हैं तथा उनकी छुट्टी कर दी जाती है।        
उन्होंने कहा कि सूचना आयुक्त चंद्र सिंह नपलच्याल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल को लोक सूचना अधिकारी सहायक निदेशक ,युवा कल्याण की सेवा पुस्तिका में चेतावनी निर्गत करने के आदेश दिए ताकि भविष्य में उन्हें सनद  रह सके। इसके साथ-साथ भविष्य में  पुनरावृत्ति होने पर कठोर चेतावनी भी निर्गत की।        
मोर्चा गैर जिम्मेदार अधिकारियों एवं उनके द्वारा किए जा रहे युवाओं का शोषण के खिलाफ हमेशा मुखर रहेगा।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...