भारत ने बनायी कोरोना वायरस की स्वदेशी वैक्सीन
आईसीएमआर और बीबीआईएल द्वारा 15 अगस्त को लान्च की तैयारी
एजेंसी
नई दिल्ली। देश में 15 अगस्त को स्वदेशी कोरोना वायरस लान्च करने की तैयारी चल रही है। यह वैक्सीन इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और हैदराबाद की भारत बायोटेक इंटरनेशनल (बीबीआईएल) ने मिलकर बनाई है। इस वैक्सीन का नाम बीबीवी152 कोविड वैक्सीन रखा गया है। यह पूरी तरह से स्वदेशी है।
आईसीएमआर के एक्सर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस की वैक्सीन को क्लीनिकल ट्रायल के बाद 15 अगस्त को लान्च किया जा सकता है। इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आईसीएमआर ने सभी स्टेकहोल्डर्स को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि इस काम को टाप प्रायओरिटी पर करना है। आईसीएमआर ने भारत बायोटेक को लिखे एक पत्र में कहा है कि स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल फास्ट ट्रैक मोड में किया जाए जिससे 15 अगस्त तक क्लीनिकल ट्रायल के रिपोर्ट को लान्च कर दिया जाए। आईसीएमआर ने 12 संस्थानों से इस दवा का जल्द से जल्द क्लीनिकल ट्रायल करने को कहा है।
भारत बायोटेक का प्लांट एशिया-पैसिफिक के सबसे बड़े फार्मास्यूटिकल मैनुफैक्चरिंग प्लांट्स में से एक है। साल 1996 में भारतीय वैज्ञानिक डा0 कृष्णा ऐल्ला ने भारत बायोटेक की नींव रखी थी। वे अमेरिका से ये इरादा लेकर लौटे थे कि भारत में इनोवेटिव वैक्सीन्स बनाएंगे। वही इसके चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वैक्सीन बनाना भारत बायोटेक की खासियत है। कंपनी अब तक 160 से ज्यादा पेटेंट करा चुकी है। बीबीआईएल कोरियन फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन से आडिट और अप्रूव्ड होने वाली देश की पहली कंपनी है।