शनिवार, 22 अगस्त 2020

ओएनसीओ डॉट कॉम की कैंसर के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिये अभिनेत्राी संजना सांघी के साथ भागीदारी

ओएनसीओ डॉट कॉम की कैंसर के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिये अभिनेत्री संजना सांघी के साथ भागीदारी



दिल बेचारा की अभिनेत्री ने मल्टी-प्लेटफार्म कैम्पेन फाइट केंसर वीद ओएनसीओ को लान्च करने के लिये भारत की अग्रणी कैंसर केयर कंपनी का साथ दिया
संवाददाता
देहरादून। भारत की आनलाइन कैंसर केयर प्लेटफार्म ओएनसीओ डॉट कॉम ने फाइट केंसर वीद ओएनसीओ कैम्पेन लान्च करने के लिये ‘दिल बेचारा’ फिल्म से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री संजना सांघी के साथ भागीदारी की घोषणा की। यह कैम्पेन इस प्लेटपफार्म द्वारा आसानी से सुलभ कैंसर की व्यक्तिपरक देखभाल पर जागरूकता पैदा करने के लिये है। 
इस कैम्पेन के माध्यम से संजना उन चुनौतियों की बात करती हैं, जो कैंसर के रोगियों और उनकी देखभाल करने वालों के सामने कैंसर का पता चलने के बाद आती हैं और यह कि कैसे वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञों के अपने विश्व-स्तरीय नेटवर्क के माध्यम से शुरूआती अवस्था में उपचार पर मार्गदर्शन देता है। इस कैम्पेन के माध्यम से रोगी सर्वश्रेष्ठ कैंसर डाक्टरों से आनलाइन या काल पर परामर्श ले सकते हैं। 
अभिनेत्री संजना सांघी ने अपनी हालिया फिल्म में एक कैंसर रोगी की भूमिका निभाई थी। साथ ही इस तथ्य को सामने लेकर आईं कि कैंसर का एक व्यक्ति और उसके प्रियजनों पर कितना बुरा प्रभाव होता है।
ओएनसीओ डॉट कॉम की सीईओ और को-फाउंडर सुश्री राशी जैन ने कहा कि फिल्म में संजना का किरदार ओएनसीओ डॉट कॉम के एक युवा रोगी से बहुत मेल खाता है जो सामान्य जीवन जीना चाहता है लेकिन रोजाना कैंसर से लड़ भी रहा है। संजना कैंसर पर जागरूकता निर्मित करने में हमारी मदद भी करेंगी कि ओएनसीओ डॉट कॉम कैसे रोगियों को शीर्ष कैंसर विशेषज्ञों से जोड़कर सही सूचना तक पहुंच देते हुए उनकी मदद कर रहा है। 
संजना ने कहा कि मैंने एक कैंसर रोगी की भूमिका निभाने और उसकी तैयारी के लिये कैंसर के कई युवा रोगियों और इस बीमारी से जीतने वालों के साथ समय बिताया। तब पता चला कि सही जानकारी के लिये उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ता है। चाहे वह उपचार के विभिन्न विकल्पों के बारे में हो, या उपचार के संभावित दुष्प्रभावों के बारे में। यह भागीदारी के लिये सही ब्राण्ड है। इस तरह से मैं कैंसर कम्युनिटी को ओएनसीओ डॉट कॉम के बारे में बताकर उन्हें कुछ लौटा भी सकी।
ओएनसीओ डॉट कॉम और संजना को विश्वास है कि साथ मिलकर वे देशभर में कैंसर और उसकी नियमित निगरानी के प्रति जागरूकता को बेहतर कर सकेंगे ताकि इस रोग का जल्दी पता लगाया जा सके और सही निदान हो सके।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...