रविवार, 9 अगस्त 2020

वायु सेना उप प्रमुख ने लद्दाख क्षेत्र की अग्रिम चौकियों का दौरा किया

वायु सेना उप प्रमुख ने लद्दाख क्षेत्र की अग्रिम चौकियों का दौरा किया



एजेंसी
लद्दाख। वायु सेना उप प्रमुख (वाइस चीफ आफ एयर स्टाफ) एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा ने पश्चिमी वायु कमान (डब्ल्यूएसी) के लद्दाख सेक्टर स्थित अग्रिम हवाई ठिकानों का दौरा किया।
इन ठिकानों पर परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करने के अलावा वायु सेना उप प्रमुख ने इन इलाकों में तैनात उन हवाई योद्वाओं से बातचीत की जो यहां वर्तमान में यहां लड़ाकू इकाइयों का संचालन कर रहे हैं। 
उप वायु सेना प्रमुख को भारतीय वायुसेना परिसंपत्तियों की परिचालन के संबंध में भी अवगत कराया गया। उन्होंने सभी हवाई योद्वाओं, एनसी (ई), डीएससी कर्मियों और सिविल कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करते रहें और हर समय किसी भी हालात के लिए तैयार रहें।
यात्रा के दौरान उन्होंने चिनूक और लाइट काम्बैट हेलीकाप्टर भी उड़ाया।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...