शनिवार, 26 सितंबर 2020

आकाश ने क्रिकेटर युवराज सिंह को बनाया ब्रांड एंबेसडर

आकाश ने क्रिकेटर युवराज सिंह को बनाया ब्रांड एंबेसडर



युवराज आकाश डिजिटल के नवीनतम ओम्नी-चैनल कैंपेन में नजर आयेंगे
संवाददाता
देहरादून। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने क्रिकेटर युवराज सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
आकाश के चेहरे के रूप में युवराज सिंह आकाश डिजिटल के नवीनतम ओम्नी-चैनल कैंपेन सक्सेस इज वेटिंग की अगुवाई करेंगे। सक्सेस इज वेटिंग कैंपेन उन छात्रों के लिए होगा, जो मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में एक बार फिर से भाग लेना चाहते हैं। 
कंपनी को एक खिलाड़ी की वापसी की ऐसी प्रेरणादायक कहानी की जरूरत थी, जिसमें जोरदार तरीके से वापसी का मूल संदेश छिपा हो। युवराज सिंह की वापसी की कहानी प्रेरणा का स्रोत हैं। पहले उन्होंने क्रिकेट जगत में अपने सफल करियर से लोगों को प्रोत्साहित किया, पिफर कैंसर को हराकर वापसी करने की उनकी कहानी भी बेहद प्रेरणादायक है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक एवं सीईओ आकाश चौधरी ने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि युवराज सिंह आकाश परिवार का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि हम छात्रों को यह समझाना चाहते हैं कि हम न केवल उनके संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं, बल्कि उनकी कमजोरियों को भी समझते हैं और सफलता पाने के इच्छुक छात्रों के सहयोग से उन कमजोरियों को दूर करने के लिए तैयार हैं। 
आकाश इंस्टीट्यूट के साथ इस सहयोग पर क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि मैं आकाश से इसलिए जुड़ा हूं क्योंकि यह संस्थान अपने छात्रों को कभी भी हार नहीं मानने की शिक्षा देता है, साथ ही इस तरह की कठिन प्रवेश परीक्षाओं में सफलता हासिल करने में उनकी मदद करता है। 
आकाश इंस्टीट्यूट का उद्देश्य शैक्षणिक जगत में सफलता हासिल करने की इच्छा रखने वाले छात्रों की मदद करना है। यहां पाठ्यक्रम एवं अध्ययन सामग्रियों के विकास के साथ-साथ अध्यापकों के प्रशिक्षण एवं निगरानी के लिए घरेलू स्तर पर एक केंद्रीकृत प्रक्रिया मौजूद है, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय शैक्षणिक टीम द्वारा किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों ने विभिन्न मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं तथा एनटीएसई, केवीपीवाई और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में रिकार्ड सफलता हासिल की है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...