सोमवार, 14 सितंबर 2020

आस्ट्रिया के थिएम बने यूएस ओपन के विजेता

आस्ट्रिया के थिएम बने यूएस ओपन के विजेता



एजेंसी
न्यूयार्क। दुनिया के नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है और इसके साथ ही वह यूएस ओपन सिंगल्स का खिताब जीतने वाले आस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
थिएम का यह पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है। उन्होंने फाइनल के रोमांचक मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से पराजित किया। यूएस ओपन के इतिहास में 71 साल बाद फाइनल में पहले दो सेट गंवाने के बाद किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा किया। इससे पहले पांचो गोंजालेज ने 1949 में यह कारनामा किया था।
सत्ताईस वर्षीय थिएम ने इस मैच के दौरान एक और रिकार्ड अपने नाम किया। वह तीन फाइनल मुकाबला हारने के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वह 6 साल में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले पहले नए खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2014 में मारिन सिलिच ने यह उपलब्धि हासिल की थी। उस समय क्रोएशिया के इस खिलाड़ी ने यूएस ओपन के फाइनल में केई निशिकोरी को हराया था।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...