शनिवार, 12 सितंबर 2020

एटी एंड सी हानियों को कम करने का प्रयास होः कोठियाल

यूपीजेई एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष ने सदस्यों से की अपील
एटी एंड सी हानियों को कम करने का प्रयास होः कोठियाल



संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष ने एसोसिएशन के सदस्यों से एटी एंड सी हानियों (एग्रीगेट टेक्निकल एंड कमर्शियल लासेस) को यूपीसीएल एवं पिटकुल प्रबंधन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्राप्त किये जाने को लेकर शत-प्रतिशत प्रयास किये जाने की अपील की है। 
केन्द्रीय अध्यक्ष जीएन कोठियाल ने पत्र के माध्यम से अपील में कहा है कि दिनांक 09/09/20 को एसोसिएशन द्वारा प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल एवं पिटकुल से ऊर्जा भवन में मुलाकात की गयी। यूपीजेईए के यूपीसीएल एवं पिटकुल शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्बोधित करते हुए पत्र में अपील जारी करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि प्रबन्ध निदेशक से मुलाकात में एसोसिएशन से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई जिस पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा निष्पक्ष एवं सकारात्मक कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया है। 
प्रबन्ध निदेशक द्वारा यूपीसीएल में एटीसी हानियों को विगत वर्ष से घटाकर आधा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने निगम की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ किये जाने के लिये समस्त विधुत कार्मिकों को निगम हित में कार्य करने एवं शत-प्रतिशत राजस्व वसूली किये जाने के निर्देश भी दिये हैं। इसके लिए प्रबंध निदेशक ने समस्त कार्मिकों को क्षेत्रों में बिना किसी दबाव के निर्भीक होकर कार्य करने को कहा है।
एसोसिएशन की तरफ से मुलाकात के दौरान यूपीसीएल एवं पिटकुल के प्रान्तीय अध्यक्ष रविन्द्र सैनी भी मौजूद रहे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...