सोमवार, 21 सितंबर 2020

सड़क किनारे किया गया वृहद वृक्षारोपण

सड़क किनारे किया गया वृहद वृक्षारोपण



प्रेम नगर के बनिया वाला गांव में सिटीजंस फार क्लीन एंड ग्रीन एंबिएंस द्वारा किया गया वृक्षारोपण 
संवाददाता
देहरादून। सिटीजंस फार क्लीन एंड ग्रीन एंबिएंस संस्था ने प्रेम नगर के बनिया वाला गांव की मुख्य सड़क के किनारे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया। 50 से अधिक पौधें का रोपण ट्री गार्ड सहित किया गया। इनमें मुख्यतः पीपल, बरगद, कनेर, पिलखन, जरकाण्दा, पापड़ी, जामुन, आंवला, अमलतास इत्यादि पौधे लगाये गए। 
वृक्षारोपण के अवसर पर समिति के समस्त सदस्यों द्वारा लाकडाउन के नियमों का पूरा पालन किया गया और सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण के दौरान मास्क पहनकर पौधे लगाए। समिति का दावा है कि उसने इस वर्ष अब तक 7 वृक्षारोपण कार्यक्रमों के जरिए करीब 600 से अधिक वृक्ष लगाए है।
बता दें कि बनिया वाला गांव की मुख्य सड़क के किनारे वृक्ष नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए समिति ने इस मार्ग पर वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया। इस मुख्य मार्ग के किनारों पर चाय बागान ने अपनी बाउंड्री पर तार-बाड़ कर रखी है जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ काफी झाड़ियां हो रखी थी जिसे समिति ने साफ करवा कर वृक्षारोपण की व्यवस्था की। वृक्षों के साथ-साथ वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए ताकि पौधों की रक्षा हो। 
वृक्षारोपण अभियान में समिति ने मुख्य अतिथि के रुप में जितेंद्र रावत मोनी राज्य मंत्री युवा कल्याण उत्तराखंड सरकार को आमंत्रित किया। रावत द्वारा वृक्षारोपण अभियान में योगदान प्रदान किया गया और समिति द्वारा लगातार किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। जन संबोधि के महावीर प्रसाद पैन्यूली ने भी वृक्षारोपण अभियान में पहुंचकर वृक्षारोपण में समिति का सहयोग किया। 
वृक्षारोपण अभियान में समिति के संस्थापक तथा मुख्य संयोजक राम कपूर, कोषाध्यक्ष शंभू शुक्ला, संदीप मेहंदीरत्ता, वीरेंद्र कुमार, नितिन कुमार, जेपी किमोठी, राकेश कुमार, उदय दत्ता, प्रवीण पासवान, श्रीमती मंजुला रावत, सुश्री सोनिया, अनुराग शर्मा, सुखपाल सैनी, हृदय कपूर, सुंदर शुक्ला, शिवम शुक्ला, चेतन मेहंदी रत्ता इत्यादि मौजूद रहे। 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...