रविवार, 20 सितंबर 2020

टपकेश्वर महादेव की यात्रा पर पहुंचे ऋ़षिकेश साइकिल क्लब के रेड राइडर्स

टपकेश्वर महादेव की यात्रा पर पहुंचे ऋ़षिकेश साइकिल क्लब के रेड राइडर्स



संवाददाता
देहरादून। ऋषिकेश साइकिल क्लब के रेड राइडर्स ऋषिकेश से नये ट्रैक टपकेश्वर महादेव की यात्रा पर पहुंचे। टपकेश्वर महादेव मन्दिर समिति के संरक्षक लाल चन्द शर्मा द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया।
ऋषिकेश साइकिल क्लब के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि क्लब के रेड राइडर्स पिछले कुछ माह से लगातार साइकिल चला रहे हैं और हमारे क्लब द्वारा ऋषिकेश से नरेन्द्र नगर-कुंजापुरी, कालू सिद्व, लक्ष्मण सिद्व, ऋषिकेश से मालाखुंटी, ऋषिकेश से हरिद्वार चीला होते हुए वापस ऋषिकेश, ऋषिकेश से डाट काली मन्दिर जैसे लम्बे ट्रैक किये हैं जबकि हम सभी रोज करीब 40 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। क्लब में ज्यादातर राइडर्स 40 साल से अधिक आयु के हैं, सबसे बड़े राइडर 59 साल के हैं जो लगातार हर ट्रैक में भाग लेते हैं।
टपकेश्वर मन्दिर समिति के संरक्षक लाल चन्द शर्मा ने कहा कि आज के कोरोना महामारी के इस दौर में जहां एक ओर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व कोरोना की दवा बनाने को डब्ल्यूएचओ से लेकर पूरे विश्व की सरकारें प्रयासरत है जबकि आज खुद के प्रयासों से हम अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं और इसके लिये साइकिल सबसे अच्छा माध्यम है। ऋषिकेश साइकिल क्लब के द्वारा चलाये जा रहे अभियान का स्वागत हैं।
यात्रा में क्लब के सदस्यों में यशपाल चौहान, नीरज शर्मा, पंकज अरोड़ा, मनीष मिश्रा, शैलेंद्र भण्डारी, विपिन शर्मा, नरेन्द्र कुकरेजा, विक्रम शेरगे शामिल थे।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...