शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

78वें ईएमई कोर दिवस का आयोजन

78वें ईएमई कोर दिवस का आयोजन



प0नि0ब्यूरो
देहरादून। इलेक्ट्रानिक्स एवं मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर कमान अस्पताल (वायु सेना) बेंगलुरु और कमान अस्पताल (पूर्वी कमान) कोलकाता को क्रमशः 2019 के लिए सर्वश्रेष्ठ (ईएमई) ने 15 अक्टूबर को अपना 78वां कोर दिवस मनाया। ईएमई सेना के उपकरणों एवं हथियार प्रणालियों की संपूर्ण रेंज को पूर्ण जीवन चक्र, डिजाइन के स्तर से लेकर हटाये जाने तक, के दौरान एकीकृत इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करते हुए प्रौद्योगिकी और नवाचार की शक्ति का दोहन करके सेना की युद्व क्षमता को बढ़ाने के लिए के लिए जिम्मेदार है।
ईएमई कोर ने विभिन्न क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां हासिल की है और युद्व के दौरान मुकाबले में प्रभावशीलता बढ़ाने में एक गुणक शक्ति साबित हुआ है। इस कोर ने कोविड-19 महामारी के दौरान वेंटीलेटर सहित महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों को मिशन की तैयारी जैसी स्थिति में रखते हुए अपनी उपयोगिता साबित की है। कोर ने कई नवाचार विकसित किये जिन्होंने कोविड-19 से लड़ने के राष्ट्रीय प्रयास में योगदान दिया है।
यह कोर हमेशा भारतीय सेना में एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे रहा है। इसने पर्वतारोहण, स्काई डाइविंग, नौकायन, गर्म पानी के गुब्बारे, पैरा नौकायन, हैंग ग्लाइडिंग, स्कीइंग, राफ्रिटंग, कैनोइंग और अंटार्कटिका की खोज के क्षेत्र में जबरदस्त गति दी है। पदमश्री पुरस्कार विजेता मिल्खा सिंह ने तीन ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। कर्नल जे0के0 बजाज ने पर्वतारोहण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हाल ही में लेफ्रिटनेंट कर्नल भारत पन्नू ने ‘वर्चुअल रेस एक्रास अमेरिका’ जीता, जबकि लेफ्रिटनेंट कर्नल विशाल अहलावत ने विभिन्न हाफ मैराथन प्रतियोगिताओं में कई रिकार्ड बनाकर प्रशंसा हासिल की है।
ईएमई कोर हमेशा समय की मांग के अनुरूप भारतीय सेना की अभियान संबंधी तैयारियों को उच्चतम स्तर पर बनाये रखने के लिए तत्पर रही है। यह सैन्य शिल्पकार विदा ले चुके अपने बांधवों को पूरी तरह से वचन देता है कि कोर उनकी विरासत को बनाए रखेगा और देश को गौरव दिलाएगा।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...