बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

सस्टेनेबिलिटी लेकर आया इंडियन टेरेन

फेयरट्रेड कैप्सूल के साथ हाई स्ट्रीट फैशन में सस्टेनेबिलिटी लेकर आया इंडियन टेरेन



अगले तीन वर्षों में ब्रांड के कलेक्शन का 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा हासिल करने के लिए प्रतिबद्व
संवाददाता
देहरादून। देश के अग्रणी मेन्स वियर ब्रांड इंडियन टेरेन ने फेयरट्रेड इंडिया के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के अंतर्गत एक एक्सक्लूसिव फैशन लाइन तैयार की जाएगी जोकि पर्यावरण की सुरक्षा करने के साथ ही गुजरात में फेयरट्रेड के किसानों को सशक्त बनाएगी।
इंडियन टेरेन पफैशंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चरथ नरसिम्हन ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले कुछ अरसे से फैशन की दुनिया लगातार बदल रही है और पर्यावरण को लेकर ज्यादा सचेत हो रही है। उपभोक्ताओं के बीच ज्यादा सस्टेनेबल जीवन अपनाने की सोच बढ़ रही है। फेयरट्रेड इंडिया के साथ अपने जुड़ाव के जरिए हमने भरोसे, सस्टेनेबिलिटी और गुणवत्ता की इन बढ़ती जरूरतों को लेकर काम करते हुए सस्टेनबिलिटी की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। 
उन्होंने यह भी कहा कि इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हम अगले तीन वर्षों में जागरूक और स्थायीपूर्ण ढंग से सोर्स किए गए फेयरट्रेड कॉटन, रिसाइकल्ड कॉटन, रिसाइकल्ड पॉलिएस्टर और बांस व जूट जैसे जैविक तथा प्राकृतिक फाइबर से अपने समूचे पोर्टफोलियो का 50ः हिस्सा तैयार करने का इरादा रखते हैं। हम सर्टिफाइड आपूर्तिकर्ताओं के साथ काम करेंगे और इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की ट्रेसिबिलिटी को विशेष महत्व देंगे।
पफेयरट्रेड इंडिया के सीईओ अभिषेक जानी ने कहा कि एक ओर जहां ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री कोविड-19 के प्रभावों से उबर रही है, वहीं इंडियन टेरेन ने सस्टेनबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए हिम्मत भरा कदम उठाया है। अपने पफेयरट्रेड कलेक्शन के साथ इंडियन टेरेन न सिपर्फ इस धरती और अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं में स्थित कमजोर समुदायों के लिए अपनी गहरी प्रतिबद्वता दिखा रहा है, बल्कि भारतीय कपास किसानों को आश्वस्त भी कर रहा है कि उन्हें अपने उत्पादों के लिए बाजार मिलेगा और उचित मूल्य प्राप्त होगा। 
इंडियन टेरेन ने अपनी एक्सक्लूसिव अर्थ खाकी प्राडक्ट लाइन के लान्च के साथ सस्टेनेबल सफर शुरू किया है, जिसे इसके एसएस20 कलेक्शन के हिस्से के तौर पर लान्च किया गया है। समूचे कलेक्शन में रंग (डाइ) के तौर पर प्राकृतिक रूप से प्राप्त पिग्मेंट्स का इस्तेमाल हुआ है। फेयरट्रेड इंडिया के साथ सस्टेनेबल प्राडक्ट लाइन के लान्च के जरिए यह सफर आगे बढ़ेगा।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...