बाजार में भीड़ को देखते हुए जागरूकता अभियान
जिला प्रशासन एव व्य्यापार मंडल द्वारा कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता अभियान
संवाददाता
देहरादून। आने वाले त्यौहारों को मध्य नज़र रखते हुए पलटन बाजार मे दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने प्रशासन की बैठक में दिए गए सुझाव के अनुरूप व्यापारियांे से कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु एवं जागरूकता संबंध में पोस्टर छपवाकर प्रत्येक बाज़ारो की दुकानों पर लगवाने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की अध्यक्ष पंकज मैसोन की अध्यक्षता में आयोजित सभा में निर्णय लिया है कि व्य्यापार मंडल द्वारा दस हज़ार पोस्टर छपाये जाएंगे।
सभा में फ्रूट मार्किट पलटन बाजार में प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में आये एसडीएम सदर राम सरन बेनवाल एवं व्यापार मंडल के मुख्य सरंक्षक पृथ्वीराज चौहान की उपस्थिति में इसका शुभारम्भ करते हुए सभी बाजारों के प्रतिनिधियों को जागरूकता पोस्टर वितरित किये गए।
व्यापार मंडल के मुताबिक इससे निश्चित ही नगर की जनता एवं व्यापारियांे को कोरोना महामारी से बचने में सहायक होगा। सभा में घोषणा की गई कि इस तरह का जागरूकता अभियान व्यापार मंडल द्वारा भविष्य में निरंतर चलता रहेगा।
सभा में पूर्व पार्षद संतोख नागपाल, संरक्षक सुशील अग्रवाल, तेज प्रकाश तलवार, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, शेखर फुलारा, महासचिव पंकज डिडान, सह सचिव अनिल आनंद, अमन सदाना, सुरिंदर भाटिया, महेश अरोड़ा, अनिल श्रीवास्तव, दिव्य सेठी आदि क्षेत्र एवं बाजारांे के प्रतिनिधि मौजूद रहे।