रविवार, 11 अक्तूबर 2020

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर संगोष्ठी का आयोजन

देवभूमि कालेज आफ एजुकेशन के सभागार में हुआ आयोजन



नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर संगोष्ठी का आयोजन
संवाददाता
बनबसा। कुंडल सिंह कार्की प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में डा0 दिशा थपलियाल प्राचार्य देवभूमि कालेज आफ एजुकेशन ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व ओर वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे। मनोज कुमार शर्मा सहायक अध्यापक प्राथमिक ने पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक शिक्षा में नई शिक्षा नीति के महत्व को बताया।
उन्होंने कहा कि बच्चा चलते हुए स्कूल आता है और दौड़ते हुए घर जाता है। हमें इस परंपरा को बदलने कि जरूरत है। देवभूमि कालेज आफ एजुकेशन के प्रवक्ता मनीष कुमार ओर श्रीमती सावित्री करायत ने क्रमशः माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला। 
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता श्रीमती अंकिता भट्ट और श्रीमती मेघा कन्याल ने किया। संस्थान के निदेशक कैलाश थपलियाल, मुख्य अतिथि नारायण भट्ट  प्रबंधक सरस्वती शिशु मंदिर, माधवानन्द प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर, प्रवक्ता विकास जोशी, सुरेश कुमार जोशी, लोकेन्द्र सिंह पोखरिया, अभिषेक त्रिवेदी के अलावा नगर के कई विद्यालयों के अध्यापक एवं देवभूमि कालेज आफ एजुकेशन के छात्र-छात्राएं आनलाइन माध्यम से गोष्ठी में उपस्थित रहे।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...