गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

ट्राइफो ने भारत में पहला रोबोट वैक्यूम क्लीनर किया लांच

ट्राइफो ने भारत में पहला रोबोट वैक्यूम क्लीनर किया लांच



यह घर के लिए सिक्योरिटी कैमरे के रूप में दोहरी सुरक्षा देता है
संवाददाता
देहरादून। सिलिकॉन वैली में एआई पर आधारित होम रोबोट बनाने वाली कंपनी ट्राइफो ने भारत के पहले होम सर्विलांस रोबोट क्लीनर को लॉन्च किया है। यह रोबोट क्लीनर दो मॉडल्स मैक्स और मैक्स पेट में उपलब्ध है। इस सीरीज के रोबोट क्लीनर में एक वॉटर टैंक और दस मॉपिंग पैड (पोछा) मौजूद होते हैं, जिससे उपयोगकर्ता फर्श की सफाई करने के साथ-साथ इसकी मॉपिंग भी कर सकते हैं।
पेटेंट कराई गई टीआईआरवीएस (ट्राइफो इंटेलिजेंट रोबोटिक्स विजन सिस्टम) टेक्नोलॉजी से सुसज्जित, ट्राइफो मैक्स सीरीज में स्मार्ट लर्निंग की क्षमता है।रोबोट अपने कैमरे की मदद से घर के अलग-अलग कमरों की मैपिंग करता है और फिर बड़े कुशल तरीके से उनकी साफ-सफाई करता है।
इस अवसर पर ट्राइफो के संस्थापक और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर झू झांग ने कहा कि ट्राइफो होम रोबोट बनाने वाली कंपनी है, जो लोगों को अपने पारिवारिक जीवन, काम-काज तथा व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन को बेहतर बनाने में मदद करती है। 
मैक्स 3,000 पिए  की दमदार सक्शन पावर से लैस है और इसका स्मार्ट कैमरा घर की सुरक्षा के लिए बेहद असरदार है। मोशन डिटेक्शन फीचर को स्विच-ऑन करने के बाद, यह रोबोट क्लीनर घर की रखवाली करने वाले डिजिटल वॉचडॉग की तरह काम कर सकता है और परिवार को किसी भी तरह की हरकत, लोगों या असामान्य आवाजों के बारे में सूचना देता है। 
मैक्स पेट को खास तौर पर घर के पालतू जानवरों के लिए डिजाइन किया गया है। घर की सुरक्षा करने के अलावा यह 4,000 पिए  की बेहद शक्तिशाली सक्शन पावर से लैस है, जो बिना किसी परेशानी के पालतू जानवरों के बालों की सफाई कर सकता है और बड़े आकार वाले धूल कणों को निकाल सकता है। इससे पालतू पशुओं के बालों को आसानी से निकाला जा सकता है।
वाई-फाई से संचालित ट्राइफो होम ऐप के जरिए उपयोगकर्ता अपने घर पर या अपने घर से दूर रहते हुए भी मैक्स और मैक्स पेट के साथ बातचीत कर सकते हैं। 
झांग ने कहा कि उत्कृष्ट स्तर की स्मार्ट सुविधाओं के साथ-साथ इसमें ढेर सारी विशेषताएं बेहद प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपलब्ध हैं, और यही बात मैक्स को रोबोट वैक्यूम श्रेणी में सबसे अधिक मूल्यवान बनाती है। मैक्स को भारतीय बाजार में लॉन्च करने को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं, ताकि भारतीय घर पहले से बेहतर और स्मार्ट बन सकें।
मैक्स में 5,200 एमएएच की बैटरी लगी है, जो इसे 120 मिनट तक काम करते रहने में सक्षम बनाती है। इसमें घर पर मौजूद दूसरे डिवाइस को चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट की सुविधा उपलब्ध है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...