शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

त्योहारों के मौसम में मदर्स रेसिपी ने उत्तर भारत के असली स्वाद वाले स्पेशल पिकल्स को बाजार में उतारा

त्योहारों के मौसम में मदर्स रेसिपी ने उत्तर भारत के असली स्वाद वाले स्पेशल पिकल्स को बाजार में उतारा



संवाददाता
देहरादून। तरह-तरह के व्यंजनों और त्योहारों के बीच एक गहरा नाता है, जो हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं। त्योहारों के मौसम में व्यंजनों के स्वाद को और बढ़ाने के लिए मदर्स रेसिपी ने हाल ही में पिकल्स की एक्सक्लूसिव रेंज को बाजार में उतारा है, जिसे विशेष रूप से उत्तर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
उत्तर भारत के असली स्वाद वाला यह पिकल्स पैक, 950 ग्राम के आकार में सर्वाेत्तम मूल्य पर उपलब्ध है, जिसे कच्चे आम, बेहतरीन गुणवत्ता वाले सरसों के तेल और खड़े मसाले जैसी बेहतरीन सामग्रियों द्वारा तैयार किया जाता है। यह पिकल्स पैक बेहद आकर्षक, टिकाऊ और दोबारा इस्तेमाल में लाए जाने योग्य पीईटी जार में 950 ग्राम के पैक आकार में आता है, जो मैंगो और मिक्स्ड पिकल्स वेरिएंट में उपलब्ध है।
मदर्स रेसिपी- देसाई फूड्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री संजना देसाई ने कहा कि अचार सदियों से भारतीय व्यंजनों का हिस्सा रहा है और इस दौरान देश के हर हिस्से ने अचार के अपने ख़ास स्वाद को विकसित किया है। हम उत्तर भारत के लोगों को उनका पारंपरिक क्षेत्रीय व्यंजन परोसना चाहते हैं। मदर्स रेसिपी अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स बनाने के लिए बेहतरीन गुणवत्ता वाली सामग्रियों और पारंपरिक तरीकों का उपयोग करते हैं, ताकि हमारे प्रोडक्ट्स में देश के हर हिस्से का असली स्वाद आए।
बीते कुछ सालों के दौरान अचार के उपयोग के तरीकों में भी बदलाव आया है और अब यह साइड डिश या स्वाद बढ़ाने वाले डिश के बजाय हमारे खान-पान का एक अभिन्न अंग बन गया है। 
इस प्रोडक्ट को घरेलू स्तर पर अपने आरएंडडी और क्यूएंडए (गुणवत्ता विश्लेषण) विभाग के साथ अच्छी तरह विचार-विमर्श करने के बाद तैयार किया है, ताकि ग्राहकों के बीच उत्तर भारत के असली जायके वाले अचार की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। लोगों के बीच इस प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार करने और इसे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने पारंपरिक तरीकों के अलावा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अनोखे डिजिटल मीडिया कैंपेन की शुरुआत की है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...