शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

डा0 मधवाल को ‘इंटरनेशनल साईन्टिस्ट अवार्ड’

 डा0 मधवाल को ‘इंटरनेशनल साईन्टिस्ट अवार्ड’ 

(लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2020)

संवाददाता

कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल (लैन्सडौन) के रसायन विभाग में कार्यरत प्रोपफेसर (डाक्टर) शैलेन्द्र प्रकाश मधवाल को वी0डी0जी0 प्रोफेशनल ऐसोसिएशन (अन्तर्राष्ट्रीय फोरम फॉर इंजीनियरिंग, साइन्स एवं मेडिसिन) हैदराबाद के द्वारा रसायन विज्ञान में उत्कृष्ट (ऐक्सीलेन्स) शोध हेतु प्रोफेसर (डा0) शैलेन्द्र प्रकाश मधवाल को ‘इंटरनेशनल साइन्टिस्ट अवार्ड’ (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2020) सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट एवं अवार्ड ट्राफी/शील्ड प्रदान की गयी।



डा0 मधवाल ने अपना शोध कार्य रसायन विज्ञान के क्षेत्र में किया है, जिसमें डा0 मधवाल द्वारा अपने शोध के दौरान ऐसे योगिकों का शोध किया है जो पोटिन्शियल बॉयोलोजिकल एक्टीविटी के साथ ऐन्टीमाइक्रोवियल, ऐन्टीफन्गल एवं ऐन्टीट्यूमर इनहिविटरी एक्टीविटी रखते है। 

डा0 मधवाल को इससे पूर्व साउथ अमेरिका विश्वविद्यालय अमेरिका द्वारा वर्ष 2016 में अपने सर्वोच्च सम्मान ’आनरेरी डॉक्टर ऑफ लेटर्स’ (आनरेरी डी0लिट्0) देकर सम्मानित किया है। डा0 मधवाल को पूर्व में ‘ज्वैल ऑफ इंडिया अवार्ड, राष्ट्रीय विद्या सरस्वती अवार्ड, विद्या रत्न गोल्ड मेडल अवार्ड, स्पीकर हॉल, भारत के संविधान क्लब, नई दिल्ली में प्रदान किए गए तथा ‘एशिया पेसिफिक-इन्टरनेशनल अवार्ड-2012’ भी (ताशकंद, उज्बेकिस्तान) में प्रदान किया गया उक्त अवार्ड इस फोरम के द्वारा प्रतिवर्ष इंजीनियरिंग, विज्ञान एवं मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध के लिए दिया जाता है। 

वर्तमान में प्रोफेसर (डा0) शैलेन्द्र प्रकाश मधवाल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल (लैन्सडौन) में रसायन विभाग में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (रसायन विज्ञान) के पर कार्यरत है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...