शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

इन नंबरों पर करें गैस सिलेंडर की बुकिंग

 इन नंबरों पर करें गैस सिलेंडर की बुकिंग

प0नि0ब्यूरो



देहरादून। गैस सिलेंडर उपभोक्ता अब आप घर बैठे ही मोबाइल से गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए कहीं भी जाने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकारी आयल कंपनियां ग्राहकों को रसोई गैस रिफिल कराने के लिए वाट्सऐप और एसएमएस की सुविधा दे रही हैं। भारत गैस, इंडेन गैस और एचपी गैस के ग्राहक इस सुविधा का फायदा उठाकर आसानी से घर बैठे सिलेंडर मंगवा सकते हैं।

गौर हो कि एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने के कई तरीके हैं। गैस एजेंसी या वितरक से बात करके, मोबाइल नंबर पर काल करके, वेबसाइट पर जाकर आनलाइन बुकिंग, कंपनी के व्हाट्सएप नंबर पर एक टेक्स्ट भेजकर वे गैस बुक करा सकते है।

भारत गैस की बुकिंग के लिए अपने मोबाइल में 1800224344 नम्बर को सेव करना पड़ेगा। नंबर सेव करने के बाद आपको व्हाट्सएप पर जाना होगा। इसके बाद सेव किये भारत गैस यानी भारत पेट्रोलियम स्मार्ट लाइन नम्बर को खोलें। इसेके बाद व्हाट्सएप पर हैलो या हे लिखकर भेज दें। तुरंत ही रिप्लाई आएगा। जिसमें व्हाट्स पर एजेंसी द्वारा स्वागत किया जायेगा।

सिलेंडर जब भी बुक करना हो, बस आप व्हाट्स एप पर बुक लिखकर भेज दें। बुक लिखकर भेजते ही आपको आर्डर डिटेल मिलेगी और किस दिन सिलेंडर डिलीवर होगा, ये भी व्हाट्स एप पर लिखकर आ जायेगा।

इंडेन गैस के ग्राहक 7588888824 नम्बर पर बुकिंग कर सकते हैं। उपभोक्ता इस नम्बर को अपने मोबाइल में सेव करें। इसके बाद व्हाट्स एप ओपन करें। सेव किये गये नम्बर को खोलें और अपने उस रजिस्टर्ड नम्बर से बुक या रिफिलरु लिखकर भेज दें। रिफिलरु  लिखकर भेजते ही आर्डर पूरा होने का जवाब आएगा। रिप्लाई में सिलेंडर बुकिंग की डिलीवरी कब होगी, इसकी डेट भी लिखी होगी।

एचपी के ग्राहक इस नम्बर 9222201122 को अपने मोबाइल में सेव करें। इस नम्बर को सेव करने के बाद व्हाट्स एप ओपन करें और सेव किया गया नम्बर खोलें। सेव किये गये एचपी गैस सिलिंडर के नम्बर पर बुक लिखकर भेज दें। अपने रजिस्टर्ड नम्बर से एचपी गैस के इस नम्बर पर बुक लिखकर भेजते ही व्हाट्सएप पर ही आर्डर डिटेल आ जायेगी। इसमें सिलेंडर की डिलीवरी डेट सहित पूरी डिटेल लिखी होगी।

बता दें आप सिर्फ उसी नंबर से गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं, जो नंबर आपको एजेंसी में रजिस्टर्ड है। बिना रजिस्टर्ड कराए आप गैस सिलेंडर की बुकिंग नहीं करा सकते हैं।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...