शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

डाक कर्मियों को मेघदूत सम्मान 2019-20 प्रदान किए

डाक कर्मियों को मेघदूत सम्मान 2019-20 प्रदान किए



एजेंसी

नई दिल्ली। डाक विभाग ने इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन सीजीओ परिसर नई दिल्ली स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मेघदूत सम्घ्मान समारोह का आयोजन किया। संचार, विधि एवं न्याय और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि प्रसाद ने मुख्य अतिथि और शिक्षा, संचार और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर इस समारोह में भाग लिया। समस्त चीफ पोस्टमास्टर जनरल और मेघदूत सम्मान पाने वालों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस समारोह में भाग लिया। 

मेघदूत सम्मान हर साल डाक सेवा में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया जाता है। मेघदूत सम्मान 2019-20 आठ श्रेणियों में प्रदान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए संचार मंत्री ने अच्छे कार्य के लिए सम्मानित होने वाले कर्मियों को बधाई दी और विभाग को निरंतर प्रयासरत रहने और नई ऊंचाइयां छूने के लिए भी प्रेरित किया। केंद्रीय मंत्री ने देश भर में सीएससी के त्वरित विस्तार पर संतोष प्रकट किया और आशा व्यक्त की कि डीओपी और सीएससी-एसपीवी की साझेदारी से इस विस्घ्तार में और भी वृद्धि होगी और इससे देश भर में अनेक नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी। 

मंत्री ने कोविड-19 के दौरान किए गए अच्छे कार्यों के लिए डाक विभाग की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि डाक विभाग इस कसौटी पर खरा उतरा है। इस अवसर पर सचिव (डाक) प्रदीप्त कुमार बिश्नोई ने स्वागत भाषण दिया और धन्यवाद प्रस्घ्ताव महानिदेशक डाक सेवा विनीत पांडे्य ने प्रस्तुत किया।

ग्रामीण डाक सेवक के लिए सामान्य श्रेणी मेघदूत सम्मान कीर्तन नायक, विभिन्न स्तरों पर सभी कर्मचारियों के लिए सामान्य श्रेणी बालाकृष्णा आर0, एम0डी0 श्रीनिवासन, सर्वेश कुमार, विनय श्रीवास्तव, बी0एस0 चंद्रशेखर, प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता के लिए वी0एम0 शक्तिवेलु, सर्वश्रेष्ठ महिला कर्मी रिन्चेन को प्रदान किया गया। 

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...