शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

उधमसिंह नगर जिले में तैनात 2658 एस0पी0ओ0 हटाये गये

उधमसिंह नगर जिले में तैनात 2658 एस0पी0ओ0 हटाये गये

जिले के 17 थाना क्षेत्रों में नियुक्त किये गये थे कुल 3982 विशेष पुलिस अधिकारी 



अपर पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा नदीम उद्दीन एडवोकेट को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ खुलासा

संवाददाता

उधमसिंह नगर। जिले के 2020 में थानों के अन्तर्गत कुल 3982 विशेष पुलिस अधिकारी (एस0पी0ओ0) नियुक्त किये गये है इसमें से सूचना उपलब्ध कराने तक 2658 एस0पी0ओ0 को हटा दिया गया है। यह खुलासा सूचना का अधिकार के अन्तर्गत एस0एस0पी0 कार्यालय द्वारा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी से जिले में तैनात विशेष पुलिस अधिकारियों (एस0पी0ओ0) की नियुक्त व हटाने से सम्बन्धित सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में लोेक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर ने अपने पत्रांक 388 दिनांक 6 नवम्बर से सूचना उपलब्ध करायी है।

नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार 17 थानों में वर्ष 2020 में कोरोना जागरूकता के लिये 3982 एस0पी0ओ0 नियुक्त किये गये। इनमें से सूचना उपलब्ध कराने की तिथि 6 नवम्बर तक कुल 2658 एस0पी0ओ0 को अवमुक्त कर दिया गया हैं। इस प्रकार कुल एस0पी0ओ0 में से लगभग दो तिहाई एस0पी0ओ0 हटाने के बाद केवल 1324 एस0पी0ओ0 कार्यरत हैे। 

इसमें जसपुर थाने में कुल नियुक्त 421 एस0पी0ओे0 में से 344 एस0पी0ओे0 हटाये गये। कूण्डा थाने में कुल नियुक्त 201 एस0पी0ओ0 में से 156 एस0पी0ओ0 हटाये गये। काशीपुर थाने में कुल नियुक्त 320 एस0पी0ओे0 में से 263 एस0पीओे0 हटाये गये। आइटीआई थाने में कुल नियुुक्त 134 एस0पी0ओ0 में से 6 एस0पी0ओ0 हटाये गये। बाजपुर थाने में कुल नियुक्त 186 एस0पी0ओ0 में से 151 एस0पी0ओ0 हटाये गये। 

केलाखेड़ा थाने में कुल नियुक्त 195 एस0पी0ओे में से 89 एस0पी0ओ0 हटाये गये। गदरपुर थाने में कुल नियुक्त 224 एस0पी0ओ0 में से 158 एस0पी0ओ0 हटाये गये। पंतनगर थाने में कुल नियुक्त 106 एस0पी0ओे0 में से 58 एस0पी0ओे0 हटाये गये। ट्राजिंट कैम्प थाने में कुल नियुक्त 172 एस0पी0ओ0 में से 117 एस0पी0ओे0 हटाये गये। रूद्रपुर थाने में कुल नियुक्त 188 एस0पी0ओ0 में से 45 एस0पी0ओे0 हटाये गये। 

किच्छा थाने में कुल नियुक्त 295 एस0पी0ओे0 में से 176 एस0पी0ओ0 हटाये गये। पुलभट्टा थाने में कुल नियुक्त 120 एस0पी0ओे0 में से 24 एस0पी0ओे0 हटाये गये। सितारगंज थाने में नियुक्त 358 एस0पी0ओ0 में से 321 एस0पी0ओ0 हटाये गये। नानकमत्ता थाने में कुल नियुक्त 165 एस0पी0ओ0 में से 14 एस0पी0ओ0 हटाये गये। खटीमा थाने में कुल नियुक्त 434 एस0पी0ओे0 में से 357 एस0पी0ओ0 हटाये गये तथा झनकईया थाने में कुल 190 एस0पी0ओ0 में से 131 एस0पी0ओ0 हटाये गये। 

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...