गीतः तेरे होने का अहसास
- चेतन सिंह खड़का
हर आहट में तेरे
होने का अहसास
लगता है जैसे
तू आज भी मेरे पास।
दिल में चुभता है
तेरा दूर चले जाना
अच्छा लगता है
तेरा ख्वाबों में आना
इस विरह वेदना का
होता नही विश्वास
तू आज भी मेरे पास।
मेरे मन को भाती है
तेरी प्यारी सी मुस्कान
इसमें कोई शक न करें
कि तू ही मेरी जान
तूझे खोकर जाना है
दुनिया में तू ही खास
तू आज भी मेरे पास।
मैं कर न सका इजहार
तू मेरा सच्चा प्यार
यह आज करूं स्वीकार
तेरे बिना मेरी हार
मेरा उजड़ गया संसार
जीवन आये न रास
तू आज भी मेरे पास।
तुम जैसा जीवन में
कोई न मिलेगा मुझे
इतने का यकीन तो है
यादों का दीया जले
एक एक पल की तड़प
मुझे करती रहे उदास
तू आज भी मेरे पास।