मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

 एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

गढ़वाली व्यंजन बनाने की विधि का यूट्यूब वीडियों बनाने का आग्रह



संवाददाता

कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब की ओर से एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्राणी विज्ञान के सभागार में किया गया। 

कार्यक्रम के संयोजक डा0 आर0के0 द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के आयोजन की अवधारणा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि उत्तराखंड़ राज्य को कर्नाटक राज्य से जोड़ते हुए दोनों राज्यों के निवासियों के आपसी संस्कृतियों, रीति रिवाजों, खानपान, कला, संगीत आदि का आदान-प्रदान किया जाना है। इसमें सभी छात्रों को सम्मिलित होना है। 

डा0 द्विवेदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के सदस्यों से आह्वाहन किया वे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से किए गए अनुरोध को ध्यान रखते हुए स्थानीय गढ़वाली व्यंजन को बनाने की विधि यूट्यूब वीडियों बनाकर उसे एक भारत श्रेष्ठ भारत के वेब पोर्टल में अपलोड करने के लिए महाविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब को उपलब्ध कराएं।

इतिहास विभाग के प्रो0 संजय कुमार ने संबोधित करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान की याद दिलाते हुए कहा कि भारत को एक राष्ट्र के रूप में एक पहचान दिलाने के उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। प्राणी विज्ञान के डा0 पंकज बहुगुणा ने यूट्यूब वीडियो कैसे बनाए इस विषय पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। रसायन विभाग के प्रभारी प्रो0 एस0पी0 मधवाल ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के बारे में परिचय कराते हुए महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 मामचंद ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कोविड महामारी के मद्देनजर लाकडाउन के बाद महाविद्यालय खुलने के बाद छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए महाविद्यालय की समस्त शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने को कहते हुए बताया कि उनके सर्वागीण विकास के लिए महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेना अत्यन्त आवश्यक है। 

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के संयोजक डा0 आर0के0 द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में डा0 शहजाद, डा0 संजय मदान, डा0 पवनिका चंदोला आदि मौजूद रहे।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...